संवाददाता: पुनीत चौहान

देवबंद के भायला इन्टर कॉलेज भायला में चल रहे है बजरंगदल के प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को बजरंगियों ने आत्मरक्षा के साथ-साथ बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शनिवार को शिविर में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने कार्यकर्ताओं का बौद्धिक ज्ञान बढ़ाया। उन्होंने देश के सांस्कृतिक क्षेत्रफल, ज्योतिर्लिंग मठ, पर्वत, पवित्र नगर, कुम्भ के साथ पूरे सांस्कृतिक भारत के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत एक सांस्कृतिक केंद्र है जो हमे एक सूत्र में बांधता है। मुख्य शिक्षक श्री आशीष जी ने प्रशिक्षुओं को आत्म रक्षा में मार्शल आर्ट के गुण शिखाए।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी जी ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व तक देवबंद की पहचान केवल दारुल-उलूम से होती थी लेकिन आज देवबंद की पहचान माँ बाला सुंदरी के मंदिर के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यों से भी होने लगी है। देवबंद से सटे भायला में बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण शिविर इस दिशा में एक और कदम है और इस शिविर का प्रमुख उदेश्य कार्यकर्ताओं का बौधिक और शारीरिक क्षमता का विकास करना है I

विहिप के नोएडा महानगर और ग्रेटर नोएडा टीम ने भी इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है I नोएडा महानगर के सह प्रचार प्रमुख पुनीत चौहान ने बताया की नोएडा विभाग के दायित्वान कार्यकर्ता भी इसमें हिस्सा ले रहे है I प्रशिक्षण में जाने से पहले नोएडा महानगर अध्यक्ष लालमणि पांडे और विभाग संयोजक ललित भारद्वाज ने सभी कार्यकताओं का तिलक किया I

विदित हो कि भायला इन्टर कॉलेज में शुक्रवार को बजरंग दल के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन हुआ था। प्रशिक्षण वर्ग सात दिन 20 मई से चलेगा और 27 मई को वर्ग का समापन होगा। मेरठ प्रांत के अलग-अलग जिलों से आए बजरंग दल के कार्यकर्ता शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

https://youtu.be/6zq_VgAt_50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here