संवाददाता:नितिका (गुरुग्राम, हरियाणा )

बुधवार,हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित गोल्डन अनाया क्लब संस्था की संस्थापक साक्षी दुग्गल कुमरिया ने तीज का महोत्सव मनाया साथ ही तुलसी के पौधो का भी रोपण किया आपको बता दें साक्षी दुग्गल कुमरिया कई वर्षों से समाज के लिए नेक काम कर रही है। कोरोना के इस मुश्किल दौर में गोल्डन अनाया संस्था आगे आकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद रही हैं।

गोल्डन अनाया क्लब संस्था की संस्थापक साक्षी दुग्गल कुमरिया तुलसी के पौधो का रोपण करते हुए

साक्षी दुग्गल कुमरिया से लाइव न्यूज़ 100 से ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया गोल्डन अनाया क्लब पिछले कई वर्षों से गुरुग्राम के स्लम एरिया के बच्चों को कॉपी-किताबें , खिलौने , खाना , जूते-चप्पल , कपड़े आदि भेंट करती आ रही है।

साक्षी दुग्गल कुमरिया ने यह भी बताया यह संस्था हमेशा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करती आ रही है हर सप्ताह, बच्चों कों खाने के साथ साथ किताब , कॉपी, पेंसिल , एवं खेलने के लिए खिलौने मुफ्त में उपलब्ध करवाती है जिससे बच्चों का प्रोत्साहन बढे और मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें. जो लोग अपने बच्चों की शिक्षा, पढ़ाई करवाने में असमर्थ होते हैं उन बच्चों के लिए यह संस्था कई वर्षो से मुफ्त शिक्षा की भी जिम्मेदारी उठा रही है।

https://youtu.be/fiLZ99cKizI

गोल्डन अनाया क्लब संस्था के माध्यम से साक्षी दुग्गल कुमरिया और उनकी टीम पिछले 6 वर्षों से नेक काम करती आ रही है , जैसे जरूरतमंद बच्चों खास कर छोटे बच्चों को शिक्षा और स्टेशनरी भेंट देना , जानवरों की सुरक्षा एवं सेहत का ध्यान रखना साथ ही एच आइ वीं पॉजिटिव लोगों का मुफ्त इलाज और साथ ही यह संस्था जरूरतमंद गरीब कन्याओं का विवाह भी करवाती है।

साक्षी दुग्गल कुमरिया का उद्देश्य है कि कोई भी अशिक्षित ना रहे उनका मानना यह भी है पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया और हर इंसान को  शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले ।

गोल्डन अनाया लॉयनस क्लब संस्था की संस्थापक साक्षी दुग्गल कुमरिया ने यह भी बताया आज जिस मुकाम पर वह संस्था के माध्यम से नेक कार्य कर रही है उस कार्य का श्रेय उनकी माता को जाता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया इस संस्था में रिटा दुग्गल, ललिता राख्यान, व रंजना अग्रवाल का भी पूरा योगदान रहता है सभी मन लगाकर इस नेक काम में उनकी मदद करते है! इन सभी लोगों की वजह से उन्हें और भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

यह संस्था मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन हर महीने करती है! संस्था द्वारा गरीब एवं असहाय लोगो की समय समय पर आर्थिक रूप से मदद की जाती है जिससे उनका निर्वाह सुचारु रूप से हो सके

अनाया क्लब असहाय पीड़ित लोगो का इलाज व कैंसर के ऑपरेशन के साथ साथ आँखो का ऑपरेशन भी मुफ्त में करवाती है!संस्था पिछले कई वर्षो से सामाजिक कार्यों में पूरा सहयोग करती है एवं दान भी देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here