संवाददाता:नितिका

शनिवार, राजधानी दिल्ली में श्री अभय सिंह (संयुक्त सचिव, भारत सरकार) श्री मनोज तिवारी, (सांसद), श्री सुनील देवधर जी, (राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता पार्टी), श्री खेमचंद शर्मा जी, (प्रवक्ता, भाजपा), श्री वी चंद्रशेखर नायडू (प्रख्यात बिज़नेसमैन, व वरिष्ठ नेता, कांग्रेस) के द्वारा फिल्म रघुराम के पोस्टर का प्रमोचन किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्म निर्देशक श्री आनंद डी घटराज जिन्हें कब होइ गवनवा हमार के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है और रक्तबीज, इश्क़ क्लिक और नर्चर नेचर जैसी बड़ी हिंदी फिल्में निर्देशित कर चुके श्री अनिल बलानी मौजूद रहे।

इस मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्म निर्देशक श्री आनंद डी घटराज जिन्हें कब होइ गवनवा हमार के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है और रक्तबीज, इश्क़ क्लिक और नर्चर नेचर जैसी बड़ी हिंदी फिल्में निर्देशित कर चुके श्री अनिल बलानी मौजूद रहे।

इस मौके पर फ़िल्म के पोस्टर का पहला लुक जारी किया गया और फिर सभी लोगो ने मिलकर फ़िल्म का पहला पोस्टर जारी किया।

इसके बाद फ़िल्म रघुराम के निर्देशक शेखर बी कुमार, ललित पहलवान, फ़िल्म के मुख्य नायक विक्की सिंह दसौंधी एवं वरिष्ठ अदाकार महेश नेगी ने फ़िल्म का पहला कलैप बजाकर फ़िल्म के शुरुआत की उदघोषणा की।

फ़िल्म रघुराम जिसके मुख्य कलाकार विक्की सिंह दसौंधी, नायिका रौशनी चौबे हैं, और अन्य कलाकारों में अमित शुक्ला, आनंद मोहन पांडेय, महेश नेगी जैसे दिग्गज कलाकार हैं।श्री अभय सिंह जी ने फ़िल्म के विषय को इसकी जान बताया और फ़िल्म के लिए सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि इस फ़िल्म को वे हरसंभव मदद देने को तैयार हैं।

सांसद मनोज तिवारी जी ने फिल्म के बारे मे जानकर अत्यंत खुशी प्रकट की।

मनोज तिवारी जी ने फिल्म के बारे मे जानकर अत्यंत खुशी प्रकट की। उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामना देते हुए कहा की अगर युवा ऐसे ही आगे आकर फिल्में बनाते रहे , तो वो दिन दूर नही, जब भोजपुरी फिल्में विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाएंगी। मनोज जी ने टीम ओसियन फिल्म्स को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

खेमचंद शर्मा जी ने क्षेत्रीय भाषा मे बनने जा रही इस फ़िल्म को काफी सराहनीय कदम बताया और कहा के क्षेत्रीय भाषाए फिल्मो में ताज़गी और नयापन लाती हैं। उन्होंने टीम ओसियन फिल्म्स के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया।

फ़िल्म का निर्देशन दिग्गज निर्देशक शेखर बी कुमार एवं युवा जोश से ओत प्रोत ललित पहलवान कर रहें हैं। फ़िल्म की कहानी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, ये एक ऐसी महिला की कहानी है, जो विदेश से आकर सरपंच का चुनाव लड़ती है और उसका साथ देता है गांव में रहने वाला एक पंडित, एक ऐसा पंडित जो पीएचडी धारक है, और गांव के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है।

ये दोनों मिलकर किस प्रकार गांव की कायापलट करते हैं, इसी पर कहानी का आधार है। फ़िल्म के विषय में बताते हुए, शेखर जी ने कहा कि यह सामाजिक विषय पर बनी एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरक परिवार एक साथ बैठकर आनंद से देख सकेगा।

ललित जी ने बताया की रघुराम की टीम नज़ीर हुसैन एवं विश्वनाथ प्रसाद शाहबादी जैसे दिग्गजों से प्रभावित हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा की नींव रखी। दिग्गज फिल्मकार आनंद डी घटराज ने खुशी जताते हुए कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में गंदगी बढ़ने के कारण उन्होंने इस इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था, पर इन लोगो की पहल बहुत सराहनीय है और मेरी शुभकामनाये इनके साथ हैं।

कई हिंदी फिमों का सफल निर्देशन कर चुके अनिल बलानी जी ने भी ओसियन फिल्म्स के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में इस तरह की फिल्मों का निर्माण होना चाहिए एवं वे इस फ़िल्म को हर तरीके की सहायता मुहैया कराएंगे।

वी.चंद्रशेखर नायडू जी ने फ़िल्म के पोस्टर को लांच किया। उन्होंने भोजपुरी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को देश का भविष्य बताया और टीम ओसियन फिल्म्स को ओडिशा आकर शूटिंग करने का न्योता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here