संवाददाता : दीपक शर्मा

गाजीपुर बॉर्डर पहुंची अलका लांबा,किसानों का किया समर्थन

नई दिल्ली । तिरंगा हाथ मे लिये गाजीपुर बॉर्डर पहुंची अलका लांबा,किसानों का किया समर्थन ।

किसान नेता राकेश टिकैत के का वीडियो वायरल होने के बाद समर्थनकारियों की गाज़ीपुर बॉर्डर पर भीड़ लगनी शुरू हो गयी । कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा भी आने एलान के मुताबिक किसानो के बीच पहुंची और किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर उन्हें देश के तरफ से सलाम किया और आशीर्वाद लिया । अलका लांबा को बुजुर्ग किसानों ने भी आशीर्वाद दिया ।अलका लांबा ने कहा कि लालकिले की सुरक्षा में सरकार ने जानबूझकर चूक की । किसानों को बदनाम करने के षड्यंत्र रचे , देश समझ रहा है कि तिरंगे के अपमान से किसको फायदा है । उन्होंने कहा कि भाजपा किसानो को कमजोर करने की साजिश कर रही है लेकिन वह भूल गयी है कि जितना तोड़ोगे उतना ही मजबूत होंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी और देशविरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है ।अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- किसान नेता #RakeshTikait जी के आँसुओं ने सैलाब ला दिया, वह सैलाब मुझे भी बहा कर #ghazipurborder तक ले आया, बदलने में ढेर सारा आशीर्वाद और सम्मान के तौर पर किसान टोपी पाई, अन्न दाताओं की कुर्बानी ज़ाया नहीं जाने दी जायेगी.

https://youtu.be/olttdnuN4YY

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here