इस कोरोना महामारी के समय में कोरोना संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है ऐसे में लोगों की मदद के लिए दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाली समाज सेवी वर्ल्ड ह्यूमन केयर फाउंडेशन की Vice chairman शिम्पी आगे आई ।

मरीजों की मदद, के लिए संस्था प्राथमिकता के तौर पर सहायता उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और लोक के हित के लिए हमेशा तैयार रहती है।

6 मई दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई 7 मई को करीब 12 बजे शिम्पी के पास पड़ोसियों द्वारा एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे ममता गुप्ता नाम की एक महिला जिसकी उम्र-45 वर्ष थी जो C-25 आनंद विहार, उत्तम नगर निवासी थी!

जो कोरोना संक्रमित थी जिसके घर में कोई भी सदस्य नहीं था जो उसका इलाज एवं देखभाल कर सके! घर के अंदर उस पीड़ित महिला का सिर्फ 1 बेटा 15 वर्ष का था जो मानसिक रूप से ठीक नहीं था पीड़िता ममता गुप्ता के पड़ोसियों द्वारा 6 मई को सबसे पहले उत्तम नगर थाना पुलिस को सूचित किया, तुरंत पुलिस की मदद से डी डी यू अस्पताल में पीड़ित महिला को भर्ती करवाया गया।

लेकिन उस महिला की समय पर इलाज ना होने की वजह से अस्पताल में ही मौत हो गयी! हालांकि मृत महिला के रिश्तेदारों को पडोसी द्वारा फ़ोन कर सुचना दी जा चुकी थी परन्तु मृत महिला के पास कोई भी रिस्तेदार नहीं पहुंच पाया तब शिम्पी ने ज़ीरो फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय मेहरा की मदद से मुफ्त एम्बुलेंस मुहैया करवाई ।

ज़ीरो फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय मेहरा ने अपनी अर्टिगा कार को एंबुलेंस बनाकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की निःशुल्क सेवा कर रहे है! संस्था द्वारा एवं पुलिसकर्मी मनीष की मदद से मृत महिला को पास के शमशान घाट आसरा समाज कल्याण शमशान घाट हस्तसाल उत्तम नगर में उसका क्रियाक्रम करवाया।

साथ ही उत्तम नगर थाना पुलिस के सहयोग से उसके 15 वर्षीय बेटे को दिल्ली के CHB में भर्ती करवाया गया वहा से उस लड़के को CWC के आर्डर से एहबास हॉस्पिटल दिलशाद गार्डन में भर्ती करवाया गया जिससे उसका सही समय पर सही इलाज हो सके!

वर्ल्ड ह्यूमन केयर फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों के विकास के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। शिम्पी ने लोगों से आहवान किया कि अगर किसी को इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत हो तो वह बिना किसी संकोच के संस्था के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उन्होंने अन्य लोगों से भी संस्था की तरह समाज हित के कार्यो में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए अपील की।

शिम्पी ने उन सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया जो लोग मृत महिला के परिवार की मदद के लिए सामने आए जिसमे मुख्य वर्ल्ड ह्यूमन केयर फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष राजीव, एवं जीरो फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय मेहरा, उत्तम नगर थाने के एसआई मनीष को धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here