संवाददाता:दीपक शर्मा

Credit: Dainik Jagran

शिप्रा सनसिटी स्थित काटेज एरिया में बुधवार को कूड़ा एकत्रित कर उसमें आग लगा दी गई। आग लगने से सोसायटी में धुआं फैल गया। लोगों को कई घंटों तक घरों में कैद होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस को कूड़े में आग लगाने वालों की शिकायत की।

image credit : Dainik Jagran

सोसायटी के काटेज क्षेत्र में गीला व सूखा कूड़ा एकत्रित किया गया। इस कूड़े में पालीथिन के अलावा पेड़ की गीली शाखाएं और कुछ मलबा भी था। कूड़े में आग लगने के बाद धुंआ फैलना शुरू हो गया। लोगों ने धुआं निकलते देखा मौके पर पहुंच गए और कूड़े में आग लगाने का विरोध किया। करीब एक घंटे तक कूड़े में आग सुलगती रही। कुछ स्थानीय लोगों ने पार्षद संजय सिंह व एक अन्य स्थानीय निवासी पर कूड़ा जलाने का आरोप लगाया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी: कूड़े में आग लगने की जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मिली तो उनकी टीम सक्रिय हो गई। उन्होंने तुरंत ही जीडीए के अफसरों को कूड़ा जलाने के मामले से अवगत कराया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम का कहना है कि कूड़ा जलाने पर कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के अधिकारी भी कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गए हैं। कूड़ा जलाने वालों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here