मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जीएनसीटीडी 1991 एक्ट में संशोधन का चुपचाप समर्थन देकर भाजपा की बी-टीम के रुप में काम कर रहे हैं।-अनिल भारद्वाज

प्रेस वार्ता करते हुए श्री अनिल भारद्वाज

भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा संसद में जीएनसीटीडी 1991 एक्ट में संशोधन करके चुनी हुई सरकार के अधिकारों को उपराज्यपाल की शक्तियों में समाहित करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।- अनिल भारद्वाज

श्री अनिल भारद्वाज ने यह भी कहा इस काले कानून के विरुद्ध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 17 मार्च को जंतर मंतर पर धरना देगी।

नई दिल्ली, 15 मार्च, 2021 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने आज संसद में जीएनसीटी दिल्ली 1991 एक्ट में संशोधन करके दिल्ली की चुनी हुई सरकार के जनता के प्रति जवाबदेही के सभी अधिकारों को उपराज्यपाल की शक्तियों में समाहित करके लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है क्योंकि  जीएनसीटी दिल्ली 2021 संशोधन बिल के तहत दिल्ली में चुनी हुई सरकार की अधिकतर शक्तियों को उपराज्यपाल के आधीन कर दिया गया है। दिल्ली के इतिहास में आज की तारीख काले अक्षरों में लिखी जाऐगी। संवाददाता सम्मेलन श्री परवेज आलम भी मौजूद थे।

श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधित एक्ट 2021 के विरोध में 17 मार्च, 2021 बुधवार को जंतर मंतर पर धरना देगी। इस काले कानून के तहत लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार के अधिकारों को सीमित बना दिया है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि संशोधित एक्ट को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा द्वारा पारित जीएनसीटी दिल्ली 2021 संशोधित एक्ट का हर स्तर पर विरोध करेगी क्योंकि कांग्रेस जनता अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है।

Sponsored by Live News100

श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के तानाशाह शासन पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने यह सही कहा है कि “India is no longer a democratic country”.  श्री राहुल गांधी जी के कथन में सच्चाई है कि भाजपा जनता के कल्याण की बजाय उद्योगपतियों के हित के लिए और संसदीय पटल पर नागरिक विरोधी कानून बनाकर मनमर्जी के फैसले ले रही है। श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्मंत्री केजरीवाल जो 70 में 62 विधायकों के साथ दिल्ली में सत्तासीन है, और भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा  जीएनसीटी दिल्ली 2021 संशोधित एक्ट द्वारा दिल्ली सरकार के प्रशासनिक अधिकारों को उपराज्यपाल के अधिकारों में नीहित कर दिया है।

केजरीवाल और उनकी पार्टी इसका विरोध नही बल्कि उनके साथ मिलकर काम कर रही है क्योंकि फरवरी में इस बिल में संशोधन के लिए केबिनेट की मंजूरी मिल गई। श्री भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के जनता के प्रति पूरी तरह से असंवेदशील है इसीलिए इस विषय पर अभी तक गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से एक बार भी नही मिले।

श्री भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल शक्तियों को अलग-अलग परिभाषित कर दिया था तो फिर भाजपा ने अपने मनमाने ढंग से सत्ता में न होने पर भी दिल्ली में अपनी हूकूमत चलाना चाहते है। उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ भाजपा अपने आधीन रखना चाहती है तो दिल्ली में चुनी हुई सरकार की क्या जरुरत है। श्री भारद्वाज ने कहा कि भाजपा उपराज्यपाल के नाम पर अमित शाह के मनसूबों के अनुसार दिल्ली को चलाना चाहती है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भाजपा की बी टीम के रुप में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा एक्ट में संशोधन के बाद अब अरविन्द केजरीवाल के पास जनता के प्रति जवाबदेही से बचने का एक और बहाना आ गया कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नही है।

आप विद्यायक सोमनाथ भारती से दीपक शर्मा की खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here