संवाददाता :लक्ष्मी राव

एमसीडी में हारते देख भाजपा घबरा गई हैं। भाजपा के पार्षद शराब पीने को कि माग कि इस बात पर विधायक महेंद्र गोयल ने विरोध किया, तो उनके साथ भाजपा के पार्षदों ने हाथापाईं की और विरोध करने पर ‘आप’ महिला पार्षदों के साथ बदसलूकी ।

सदन में मेयर के साथ किए गए व्यवहार का आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा की। भाजपा के कुल 15 साल कि शासन कि अवधि में दिल्ली को सबसे दुसीत शहर बना दिया, यही उनकी उपलब्धि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मेयर में अगर जरा भी नैतिकता होती, तो वे अब तक इस्तीफा दे चुके होते।

दिल्ली में नगर निगम के बुरे हालात हैं । नगर निगम के कर्मचारियों को दो-तीन महीने से वेतन नहीं मीला है। दिन प्रतिदिन दिल्ली में चिकनगुनिया, डेंगू,और मलेरिया फैला हुआ है और लोगों को इस वकत अस्पतालो की अत्यधिक आवश्यता है। परतु इस वक्त एमसीडी के सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सफाई और शिक्षक कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से पुरी तरह से परेशान हैं। जिन कर्मचारियों ने अपनी जिंदगी एमसीडी को दी और सेवा निवृत्त हो गए, उनकी आयु का कोई संसाधन नहीं है और पेंशन पर ही अपना सारा गुजारा करते हैं।

उनको सभी को तीन महीने से पेंशन नहीं मिली उनके बिल कैश नहीं हो रहे हैं। रिटायर्ड कर्मचारियों को , जीपीएफ, ग्रेच्युटी के पैसे नहीं मिल रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर हम चर्चा करना है । बार-बार कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से दिल्ली की जनता परेशान है।जब कि कल मेयर को चर्चा के लिए 24 घंटे पहले सूचना दी थी, नार्थ एमसीडी में ‘आम आदमी पार्टी’ के विपक्ष नेता विकास गोयल ने सभा सदन में भाजपा के द्वारा कर्मचारियों के विषय पर चर्चा नहीं होने पर कड़ी आपत्ति बताई ।

मेयर का कर्तव्य है वह मेयर बन गए, तो फिर एक पार्टी के मेयर नहीं, बल्कि सभी पार्टियों के मेयर कहलाते हैं। उनका कर्तव्य है कि सभी सदस्यों को बोलने का समान अवसर दें, उनकी बात ध्यान पूर्वक सुनें और हाउस को चलाएं। किंतु आज उन्होंने इतना बुरा बर्ताव किया है कि ऐसा लगा, एमसीडी की सभा सदन नहीं,भाजपा की कोई बैठक चल रही हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here