संवाददाता :पीयूष शर्मा,पहासू

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

बुलंदशहर,थाना स्याना पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य नकली शराब बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध/अपमिश्रित शराब बनाते हुए थाना स्याना पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से 42 लीटर अपमिश्रित/अवैध शराब, 20 पव्वे, ढक्कन, खाली बोतल, नकली क्यूआर कोड, रैपर व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद.

बीती रात थाना स्याना पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध/नकली अपमिश्रित शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को ग्राम बैरा फिरोजपुर उसके घेर से समय करीब रात्रि 01ः45 बजे अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अपने फरार साथी जो उसी के गांव का निवासी है, के साथ मिलकर अपने घेर में अपमिश्रित/अवैध नकली शराब बनाने का कार्य रहे थे। अभियुक्तगण एल्कोहल में यूरिया आदि मिलाकर अत्यधिक नशीली शराब तैयार कर खाली पव्वों में भरकर उस पर मिस इंडिया ब्रांड के नकली रेपर एवं नकली क्यूआर कोड लगाकर आस-पास क्षेत्र में महंगे दामों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करते है।

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 1. तुषार कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवाासी ग्राम बैरा फिरोजपुर थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर। बरामदगी- 1. 42 लीटर अपमिश्रित नकली शराब पांच प्लास्टिक कैन में भरी-अधभरी। 2. 20 पव्वें शराब मिस इण्डिया मार्का, 01 किलो यूरिया, 22 नकली क्यूआर कोड, 95 ढक्कन, 35 खाली प्लास्टिक के पव्वें, 30 नकली मिस इण्डिया रेपर, बाल्टी, मग एवं अपमिश्रित/नकली शराब बनाने के उपकरण आदि।

अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्याना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

https://youtu.be/GDXOK8lMZM8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here