रिपोर्ट: दीपक शर्मा, दिल्ली

दिल्ली एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट ने आर्य ऑडिटोरियम में प्रतिभा की शानदार प्रदर्शनी के साथ सफलता का जश्न मनाया।

दिल्ली एहसास चेरिटेबल ट्रस्ट*के द्वारा 10 फरवरी 2024 को आर्या ऑडिटोरियम में आयोजित एक सफल आयोजन से फिर से दर्शकों को मोहित किया। यह संस्था एक मंच के रूप में काम करती है, जो झुग्गी बस्तियों, घरेलू सहायता महिलाओं, और वंचित बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए है।

यह शाम भारतीय नृत्य और संस्कृति का उत्साहजनक उत्सव था, जिसमें उत्तरी से पूर्वी क्षेत्रों तक, शास्त्रीय से बॉलीवुड शैलियों तक, साधारण से अत्याधुनिक प्रतिभाओं तक, वैदिक से पश्चिमी संगीतकारों द्वारा प्रदर्शन किए गए विभिन्न प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

इस इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा था बर्लिन ओलंपिक खेलों में स्पेशल ओलंपिक भारत के एथलीटों का विशेष सम्मान। एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट ने इन अद्वितीय व्यक्तियों के लिए गर्व से एक मंच प्रदान किया, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया और दूसरों को अपने संघर्ष और समर्पण से प्रेरित किया।

इस आयोजन की निर्देशन कुशलता का संयोजन आरती मेहता, वान्या सिंह द्वारा किया गया, जबकि आदित्य सिंह ने कुशलतापूर्वक आंकित और मंच के निर्देशन किया। अपनी विशाल अनुभव से कंचन सिंह ने पूरे एहसास टीम को मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, और भारत की सभ्यता को रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था l टीम एहसास का मुख्य उद्देश्य स्पेशल कीडस, स्लम किड्स, दिव्यांग और समान्य बच्चों को एक साथ एक ही मंच पर लाना है। एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई सालों से इस तरह का के कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं, इस बार इस प्रोग्राम में बच्चे रैंप वॉक, डांस और पेंटिंग भाग लिया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था स्वाभीमान, मॉम एंड मि, व्हीलचेयर वॉक। इस प्रोग्राम में अवार्ड भी रखे जाते हैं जो भिन्न भिन्न क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। एहसास किड्स रेट्रो वॉक, राम भजन बाय सीमुल शर्मा , डांस बाय एहसास किड्स, सिरोही एनजीओ किड्स, डांस ट्रिब्यूट टू सोल्जर बाय वान्या सिंह एंड टीमl


इस प्रोग्राम मे एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चे,सिरोही एनजीओ के बच्चे और न्यू आशा स्पेशल स्कूल के बच्चो ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। पेंटिंग कंपटीशन भी रखा गया, जिसमे सिरोही एनजीओ के बच्चे और एहसास एक पाठशाला मंगोलपुरी के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे अनिल काला जी, राज खान जी, गुरु वैष्णवआचार्य श्री धर्मेंद्र वत्स जीl मुख्य अतिथि एसीपी वीरेंद्र पूंज जी, शरद कोहली जी, नसीम सिद्दीकी जी, योगिंदर यादव जी, बबीता खन्ना जी, ओपी राजपुरोहित जीl हमारे भारत गौरव रहे।

डाक्टर रफी जी, कर्नल खान, उमेश चिकारा जी, अरविंद जी, उमा शर्मा जी, नरेश जैन, जी और ओलंपिक भारत के पूरे टीमl कई प्रबुद्ब हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर सिंगर प्रतिभा शर्मा जी, निधि बख्शी जी, शामिल हुए। डिज़ाइनर डाक्टर संगीता जी, मेकअप माया वर्मा एंड टीमl इस कार्यक्रम किड्स एक्शन के शो स्टॉपर रही गुरनूर कोर एंड दृष्टि चंद्रा l

फैशन शो के जूरी रहे गुलफाशा जी और तपस दास जी, पेटिंग के जूरी रहीं कशिश जी आरती जी। फैशन शो कि विनर रही आराध्या चौधरी ।बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की डांस परफार्मेंस भी रखी गयी थी। संस्थाओं को ऐसे प्रेणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए कर्तव्य का निर्वाहन करते रहना चाहिए। इस प्रोग्राम के पार्टनर रहे केटीसी ग्रुप, भत्योदय फाउंडेशन, सेलेब ओ कास्टिंग l

गिफ्टिंग पार्टनर रहे बी सेलिब्रेशन, इनर व्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ, मानसी स्पोर्ट्स, क्राउन ऐंड ब्यूटी सलोन । प्रोग्राम का संचालन किया यंग टैलेंट आदित्य और वंशिका शर्मा ने। इस प्रोग्राम को सफल बनाने का पूरा श्रेय जाता है, वर्क्स टीम, टीम एहसास रंजीत कुमार जी, आशीष सबरवाल जी,, नेहा सिंह धामी जी, उर्वशी शर्मा जी, माया वर्मा, ओम, , बिलाल सिद्ध की, तपस दास जी मनोरमा जी, नवी सिंह रोकरिया, रोहतास की चंदन जी, प्रतीक, पार्थ, सुरेंद्र कौर जी, ओम, सूरज महतो, हर्ष कुंवर, शिवम, वैष्णवी, पायल, जी, और सभी पैरंट्स और बच्चों को l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here