रिपोर्ट: दीपक शर्मा

शुक्रवार,22 सितंबर 2023, राजधानी दिल्ली के जीके पार्ट 2 के आर्य समाज मंदिर में गोल्डन लायनेस डिस्ट्रिक्ट ए2 संस्था ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। आपको बता दें गोल्डन लायनेस डिस्ट्रिक्ट ए-2 संस्था की मुख्य हैड गोल्डन लायनीज ललिता राख्यान जी के नेतृत्व में इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शरद कपूर एमसीडी निगम पार्षद, अमर कॉलोनी,दिल्ली से उपस्थित रहे। आपको बता दें यह संस्था पिछले 25 वर्षो से ललिता राख्यान जी के नेतृत्व में कैंसर से पीड़ित मरीजों का निशुल्क इलाज करवाती है।

आपको बता दें गोल्डन लायनेस डिस्ट्रिक्ट ए2 संस्था द्वारा चलाए जा रहे कैंसर कैंपेन को 25 वर्ष पूरे होने पर कैंसर रोज डे मनाया गया। इस खास कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका एवं मैन कर्ता धर्ता, ललिता राख्यान जी, संस्था की चेयर पर्सन शशी धींगरा, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मंजू सूद, नीलम खन्ना , रीटा दुग्गल,मुख्य अतिथि, एमसीसी हेमलता शर्मा , डॉक्टर मनदीप, नीलम पूरी, सुमन मल्होत्रा,मधु अरोरा,डॉक्टर छतवाल,सुरिंदर कौर, हेमंत,रंजना अग्रवाल,कुसुम अग्रवाल तौर पर उपस्थित रही।

इस खास कार्यक्रम में सभी राज्यों से सभी क्लब की प्रेसिडेंट अपनी टीम के साथ मौजूद रही। जिसमे गोल्डन लायनेस क्लब अमृतसर, गोल्डन लायनेस क्लब अनाया, गोल्डन लायनेस क्लब अंबाला सेंट्रल,गोल्डन लायनेस क्लब अंबाला होस्ट, गोल्डन लायनेस क्लब आस्था कैथल, गोल्डन लायनेस क्लब आशीर्वाद खन्ना, गोल्डन लायनेस क्लब दिल्ली साउथ, गोल्डन लायनेस क्लब गरिमा, गोल्डन लायनेस क्लब परिनीता, गोल्डन लायनेस क्लब मुस्कान, गोल्डन लायनेस क्लब पीकेएल डायमंड, गोल्डन लायनेस क्लब पीकेएल मिडटाउन, गोल्डन लायनेस क्लब पीकेएल प्रीमियर, गोल्डन लायनेस क्लब प्रीमियर, गोल्डन लायनेस क्लब संकल्प, गोल्डन लायनेस क्लब समर्पन, गोल्डन लायनेस क्लब सुकर्मा, गोल्डन लायनेस क्लब उड़ान, गोल्डन लायनेस क्लब सनसाइन एवं कैंसर पीड़ित मरीजों का ईलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिले से आई गोल्डन लाइनीज एवं डॉक्टरों की टीम को गोल्डन लायनेस क्लब ए2 संस्था की संस्थापिका एवं मैन कर्ता धर्ता, ललिता राख्यान जी ने सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम ने सैकड़ों कैंसर से पीड़ित मरीजों को मुफ्त राशन, कंबल, कुकर और जरूरत का सामान मुफ्त बांटा गया। यह संस्था पिछले 25 वर्षो से लगातार पिछले कई वर्षो से कैंसर पीड़तो के लिए मुफ्त राशन और जरूरत का सामान का कैंप लगाती है जिसमें निशुल्क राहत सामग्री बांटी जाती है।

इस खास कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। उसके बाद संस्था की संस्थापिका एवं मैन कर्ता धर्ता, ललिता राख्यान ने सभी जिलों से आई गोल्डन लियोनीज को संबोधित किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा भी की ।

कार्यक्रम में मौजूद कैंसर मरीजों से लाइव न्यूज 100 की टीम ने बात की तो पता चला सभी मरीज मुफ्त राशन सामग्री और जरूरत का सामान लेकर खुश नजर आए और संस्था की तारीफ करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी जिलों से आई संस्था की लायंनीज एवं सभी अतिथियों के लिए खानपान की उचित व्यवस्था की गई।

जिसकी सभी मेहमानों ने तारीफ की, साथ ही संस्था की संस्थापिका एवं मैन कर्ता धर्ता, ललिता राख्यान जी को इस खास आयोजन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया।

राहुल गांधी बने रेलवे स्टेशन पर कूली,वीडियो हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here