ए आर के फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा रक्षक सम्मान 2020 का आयोजन किंग्स कोर्ट्स बैंक्वेट में 28 नवम्बर 2020 को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपकी प्रतिभा के रक्षकों को सवारने वाले उन व्यक्तीत्वों को सम्मान करना था।जिन्होंने आपको इस कामयाबी के मुकाम तक पहुँचाया।
साथ ही एक बच्ची की शिक्षा के लिये योगदान के लिए ये कैम्पेन किया गया था।संस्था पिछले कई सालों से इस तरह के कार्यक्रम के जरिये सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देती रही है।साथ ही साथ दिव्यांगों और जरूरतमंद के लिए भी कार्य करती रही है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नंदिता हूडा समाजसेवी ,डॉक्टर अनुरीता वधावन ,शौर्य चक्र विजेता विजेता मेजर राकेश शर्मा रहे। खास मेहमान के तौर पर शिक्षाविद गौरव शर्मा,व्यवसायी परवीन वर्मा,सुनील सिंदवानी, सुरेंद्र कालीरमन, रेणु लूथरा, आचार्य मनोज आचार्य,और आशिष चौधरी ,मोहित बजाज,अर्चना सोनी, प्रमुख रहे।कार्यक्रम में एनी एडवरटाइजिंग कम्पनी के पोस्टर का भी अनावरण किया गया।कार्यक्रम में गिफ्ट पार्टनर के तौर पर बायो लिव शामिल हुए।बायो लिव स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भी नयी रेंज लॉन्च की गई।प्रसिद्ध गायक सुशील मस्ताना जी ने कार्यक्रम में रंग भर दिए।इस कार्यक्रम में 25 व्यक्तीत्वों को सम्मान दिया गया।जिनमे डॉक्टर मीनू गबरानी,तसनीम अली,वान्या सिंह, ओजस्वी जोशी,प्रिया सिंह,नीलम सिंह,डायना देवी,और भी अनेकों नाम शामिल रहे।संस्था की फाउंडर नीलिमा ठाकुर व जनरल सेक्रेटरी आशिष चौधरी सैदव ऐसे आयोजनों के जरिये प्रेरणाओं व सच्चे समाजसेवियों को समाज मे मंच देने का कार्य करते है। ए आर के फाउंडेशन की संचालिका नीलिमा ठाकुर ने लाइव न्यूज 100 के चीफ एडिटर एवं समाजसेवी दीपक कुमार शर्मा व टाइम्स नेटवर्क्स के चीफ एडिटर अज़हर खान को भी उनकी सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए सम्मानित किया गया!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here