रिपोर्ट: वर्षा

गुरुग्राम, 11 सितम्बर। गुरुग्राम में डेंगू का डंक खतरनाक हो रहा है। रोजाना 800 से 1000 के करीब स्थानों पर लार्वा मिल रहा है। ऐसे में कार्रवाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाए जा रहा हैं, जबकि अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लार्वा मिल चुका है और डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रह हैं। बता दे कि डेंगू के मामलों की संख्या 120 के पार पहुंच गई है और एक मौत भी हो चुकी है।
बारिश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है और कई जगह कूड़ा एकत्रित होने के चलते मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से फरवरी के अंतिम सप्ताह से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया गया था। इसमें लोगों को स्वच्छता और मच्छरों से बचाव के उपाय बताए जा रहे है। इसके अलावा कूलर, फ्रीज, हौदी, कंटेनर, गमला समेत अन्य जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को ढूंढ़कर नष्ट किया जा रहा है।

प्रशासन ने घरों में भेजा नोटिस

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि रविवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से 20 सैंपल लिए हैं, जबकि चार नए मरीज मिले हैं। बताया कि फिलहाल किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है, जहां मरीज मिल रहे है उन क्षेत्रों में फोगिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here