संवाददाता: वर्षा

फरीदाबाद, 10 सितंबर। पल्ला थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने बेटे की धारदार हथियार से गोदकर हत्या के आरोप समेत उसके दोस्त के साथ मारपीट होने का मामला दर्ज कराया है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ लोग इसे बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला बताकर हंगामा कर रहे हैं। शाम 7:30 बजे के करीब पल्ला इलाके में इस बात को लेकर हंगामा शुरू किया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में मृतक और घायल को बजरंग दल का कार्यकर्ता नहीं बताया गया है। वहीं दूसरी तरफ रविवार दोपहर तक मृतक का शव दिल्ली से ना आने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 37 के श्मशान घाट के बाहर एकत्रित होकर शव का इंतजार किया लेकिन पुलिस ने अबतक शव को परिजनों को नहीं सौंपा है।

जिसे लेकर उन्होंने रोष प्रदर्शन किया। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करके आरोपियों पर इनाम रखते हुए उनकी पहचान की अपील आमजन से की। पुलिस का कहना है की 4 टीम जगह जगह छापेमारी कर रही है। आरोपियों पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। बता दें कि आरोपियों ने मृतक को बेटा बोला था उसने विरोध किया तो उस पर आरोपियों ने हमला किया।


क्या है पूरा मामला ?

मूल रूप से बिहार के निवासी नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली के जयपुर इलाके में रहते हैं और पंचशील कॉलोनी भाग एक में मौजूद भड़ाना मार्केट में अपनी पान की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे उनके पास एक फोन आया कि उनके बेटे और उसके दोस्त पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। जिस पर वह बताई गई जगह पर पहुंचे तो वहां उनके बेटे का दोस्त राहुल नेगी मिला। उसने बताया कि उनके बेटे आलोक और उसके दोस्त शिवम पर यमन, राजा, गूंगा नामक युवकों ने धारदार हथियार से हमला किया है। शिवम उन्हें मौके पर ही घायल अवस्था में मिला, जिसे अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल राहुल ने बताया कि आलोक आरोपियों से खुद का बचाव करते हुए वहां से भागा है। जिस पर वह अपने बेटे को ढूंढने निकल पड़े। सुबह करीब चार बजे उन्हें घायल अवस्था में पंचशील कॉलोनी के एक पार्क में उनका बेटा आलोक चौधरी घायल अवस्था में मिला। जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्होंने उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक आलोक चौधरी के पिता नवीन ने पुलिस को शिकायत दे दी है।

बजरंग दल का सदस्य बताकर किया हंगामा

देर रात इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ ली, जब लोगों ने आलोक और शिवम को बजरंग दल का सदस्य बताकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने इस प्रदर्शन की सूचना भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। वहीं रविवार को भी बजरंग दल के सदस्य अपना रोष प्रकट करते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here