संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)

नगर पंचायत चंडौस के गांव नगला पदम में एक मकान से आपूर्ति निरिक्षक ने तीन सौ बोरा सरकारी राशन पकड़ा है पकड़े गए राशन को जप्त कर लिया गया है ।

सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश त्यागी ने बताया कि उनको एक व्यक्ति द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी । गुरुवार को सूचना पर जब सप्लाई इंस्पेक्टर ने एक मोपेड सवार व्यक्ति का चंडौस से पीछा किया तो वह नगला पदम जा पहुंचा और एक मकान में घुस गया। पीछा करते हुए आपूर्ति निरीक्षक भी मकान पर पहुंचे और उन्होंने मकान का गेट खुलवाने का आग्रह किया लेकिन गृहस्वामी रामपाल सिंह ने मकान का दरवाजा नहीं खोला।

जिसके बाद मौके पर क्षेत्रीय पुलिस को बुलाया गया पुलिस के दखल पर जब मकान का दरवाजा खुला तो उसके अंदर 300 बोरा सरकारी राशन के चावल के मिले इस संबंध में सप्लाई स्पेक्टर का कहना है इस कालाबाजारी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here