संवाददाता: दीपक शर्मा (दिल्ली)

पश्चिमी दिल्ली मोती नगर नजफगढ़ रोड स्थित सावन बैंकट हॉल में भव्य म्यूजिकल उत्सव जिसमें रिदम स्टार संस्थान द्वारा 8 साल के लगातार चलते कारवा के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया गया ।


इस संगीत के कार्यक्रम में दिल्ली एन ,सी ,आर. क्षेत्र के साथ ही पंजाब, जयपुर, मुंबई आदि क्षेत्र से आकर कई संगीत के प्रेमियों ने  और संगीत के दीवानों ने शिरकत की साथ ही साथ कई नए पुराने गीतों पर, पुराने मीठे-मीठे गानों पर आर्टिस्टों की भूमिका ने प्रस्तुत गानों ने माहौल को चार चांद लगा दिए।

इस कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधक रिदम स्टार संस्था के डायरेक्टर सुनील सुनेजा और कविता गर्ग ने बताया इस तरह के कार्यक्रम वो पिछले कई वर्षो से करते आ रहे है। कई सिंगर्स ने तो स्टेज पर ऐसा समां बांधा ,कार्यक्रम में आए लोग अपने पैरों को थिरकने से नही रोक पाए।
एक से बढ़कर एक संगीत पर गायक और गायिकाओं ने प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया।


रिदम स्टार ग्रुप के मंच पर प्रस्तुति देने वालो में शामिल रहे अनुज अग्रवाल, सुभाष कश्यप , महासचिव सुरेंद्र जैन, सचिव संजय ,आदि की मुख्य भूमिका रही।
संगीत मतलब सुव्यवस्थित ध्वनि, जो रस की सृष्टि करें, गायन वादन व नृत्य तीनों के समावेश को संगीत कहते हैं साथ ही संगीत नाम तीनों के एक साथ व्यवहार से पड़ा है गाना, बजाना और नाचना प्राय इतने पुराने है जितना  पुराना इंसान है  आदि । इस संगीत समारोह का भव्य आगाज एंकर शान जी द्वारा अलग-अलग शायरियों द्वारा मीठे-मीठे लफ्जों द्वारा हुआ साथ ही खुशनुमा माहौल देखने को मिला।
रिदम स्टार के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज अग्रवाल ने भी स्टेज पर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में संगीतकारों के नाम जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति स्टेज पर दी जैसे अनुज अग्रवाल, कविता गर्ग , सागर , शिल्पी , डेजी़ ,  सुनील सुनेजा, राघव , टंडन , अंजलि , प्रिया , मोंटू मस्त पंजाबी सिंगर आदि रहे ।

इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को आर्टिस्टों को ट्रॉफी ,अवार्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here