संवाददाता :शरद वार्ष्णेय, अलीगढ

ठाकुर जयवीर सिंह एमएलसी पूर्व कैबिनेट मंत्री ने विधायक निधि से निर्मित पूर्व सांसद स्वर्गीय किशनलाल दिलेर जी की स्मृति में विशाल गेट सहित ग्राम पहावटी में श्मशान घाट का सुंदरीकरण, पर्यटक स्थल भोज ताल एवं भोजपुर में सड़क निर्माण कार्य सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ मेरे परिवार जैसे संबंध हैं मैं हमेशा उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ हूं। मैंने हमेशा क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से लेकर निस्तारण कराया है। मेरे घर के दरवाजे चौबीसों घंटे आप लोगों के लिए खुले हुए हैं।

हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान ,मजदूर ,मजलूम ,दलित ,शोषित एवं पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्यरत है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर उदारता का परिचय दिया है। हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्पित है आज प्रदेश में कानून का राज कानून से चल रहा है गुंडे माफियाओं को उनकी सही जगह पहुंचा दिया है प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।

इस मौके पर युवा भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन करते हुए कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं, बेरोजगारों,बहन-बेटियों के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।

आज प्रदेश में रोजगार बड़ा है बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार दृढ़ता एवं गंभीरता से कार्य कर रही है। बाहरी निवेश बढ़ने के कारण प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही है जिसके कारण युवाओं एवं बेरोजगारों को नए अवसर मिल रहे हैं।इस मौके पर हाथरस सांसद श्री राजवीर दिलेर जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here