संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

नगर पंचायत चंडौस में बड़ी धूमधाम के साथ जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ गंगा दशहरा पर्व मनाया गया ।
गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर कस्बा चंडौस के श्रद्धालुओं ने शर्बत का स्टॉल लगाकर बाजार से गुजरने वाले राहगीरों और दुकानदारों को श्रद्धा के साथ शीतल शर्बत वितरण किया। तेज गर्मी में शीतल शर्बत पाकर राहगीरों ने भी राहत महसूस की। इस मौके पर शिवम गुप्ता, राहुल गुप्ता, विपिन वर्मा ,अवधेश, ध्रुव गोयल ,जैकी गुप्ता ,नेत्रपाल, हर्ष शर्मा, कृष्णा गुप्ता, सुशील आदि लोग मौजूद रहे।

गंगा दशहरा क्यों मनाते हैं?

हिंदू धर्म में गंगा दशहरा को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन और क्या है इस दिन से जुड़ी कथा. 

हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है. गंगा दशहरा के दिन भक्त गंगा मैया की पूजा करते हैं और स्नान व दान करते हैं. माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन स्नान करने पर भक्तों को पापों से मुक्ति मिल जाती है. भक्त गंगाजल को घर भी लाते हैं और घर के मंदिर में रखते हैं. हर शुभ कार्य में गंगाजल से घर की शुद्धि करने की परंपरा है. इस शुभ दिन को मनाने के पीछे विशेष पौराणिक कथा (Katha) जुड़ी हुई है इसीलिए गंगा दशहरा मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here