संवाददाता :दीपक शर्मा

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से 27 दिसंबर की रात को गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो को ठंड से बचाने के लिए निजामुद्दीन, जंगपुरा व दिल्ली के आसपास सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए लकड़ी के अलाव जलाए गए । क्योंकि ठंड बहुत बढ़ गई थी ,रात के समय यह अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाती है। और ऐसे में जो बूढ़े बुजुर्ग ,बच्चे व महिलाएं सड़कों पर सोते हैं अथवा रहते हैं, उनके लिए रात निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है । अतः उनकी इस कठिनाई को कम करने के लिए इस संस्था द्वारा यह प्रयास किया गया है । जो सराहनीय है|हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की नेशनल प्रेजिडेंट श्रीमति गीता खेड़ा से हुई बातचीत मे उन्होंने बताया की हम किसी की पीड़ा तो नहीं ले सकते, फिर भी उस पीड़ा को कम करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं ,तो यह सोचते हुए हमारे सपने ट्रस्ट की टीम ने इन लोगों के आसपास लकड़ी के अलाव जलाए और उन्हें चाय समोसा बिस्किट आदि खाने पीने की वस्तुएं भी मुफ्त वितरित की!इन छोटी-छोटी चीजों को करने में जो खुशी मिलती है ,जो स्वयं को भी संतुष्टि मिलती है, उसके बारे में उल्लेख करना नामुमकिन है ।दूसरे की सेवा और दूसरों के लिए किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने में बढ़ चढ़कर भाग लेती है । जिनमें हमेशा कुछ न कुछ अच्छा करने की भावना बनी रहती है ।गीता खेड़ा जी ने यह भी बताया की आज के इस कार्यक्रम में जिस किसी ने भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग किया , उसका हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती गीता खेड़ा और संस्था के संस्थापक श्री नवीन खेड़ा जी हार्दिक धन्यवाद करते है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष विजय जी, दीपक तनेजा जी, मिली गुप्ता ,नीतू वर्मा, रूपा साहा, नीता गुप्ता, सिमरत कौर जी, वंशिका खेड़ा, योगिता जी , प्रमोद तिवारी जी और अन्य सभी लोगों का सहयोग रहा ।जिसके लिए हमारे सपने ट्रस्ट हमेशा इन लोगों का दिल से धन्यवाद करती है ।ट्रस्ट को आप सबके साथ की जरूरत है कृपया आप सब लोग आगे आए और मानव कल्याण में भागीदार बने।हमारे सपने ट्रस्ट से जुड़ने के लिए आप 9643311035 पर संपर्क कर सकते हैं ।

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here