• भाजपा शासित एमसीडी की 50-60 गज की प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा झूठी निकली – दुर्गेश पाठक
  • समय से टैक्स भरने वालों को 15 फीसदी छूट मिलती थी, भाजपा ने उसे घटाकर 10% किया- दुर्गेश पाठक
  • हाउसिंग सोसाइटीज को 20% छूट मिलती थी, भाजपा ने उसे भी घटाकर 10% किया- दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी की मांग है कि बढ़ाए गए हाउस टैक्स के फैसले को वापस ले भाजपा अन्यथा सड़कों पर उतरकर करेंगे आंदोलन – दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स दुगना करने को लेकर विरोध जताया है। ‘आप’ का कहना है कि जो लोग ईमानदारी से समय पर हाउस टैक्स भरते हैं, उन्हें 10 फीसदी छूट मिलती थी, भाजपा ने उसे घटाकर 10% कर दिया है। हाउसिंग सोसाइटीज को 20% छूट मिलती थी, भाजपा ने उसे भी घटाकर 10% कर दिया है। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की 50-60 गज की प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा झूठी निकली। कल भाजपा ने दुगने हाउस टैक्स का सर्कुलर जारी किया है। इससे भी मन नहीं भरा तो एक फीसदी शिक्षा सैस भी लगा दिया। इस प्रकार दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच जाएगी। आम आदमी पार्टी ने भाजपा से हाउस टैक्स बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। दुर्गेश पाठक का कहना है कि यदि भाजपा ने ऐसा नहीं किया तो मजबूरन आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर से विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्तवपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले पूरी दिल्ली में बधाईयों वाली होर्डिंग्स और पोस्टर्स दिख रहे थे। जिसमें आदेश गुप्ता जी की फोटो के साथ लिखा हुआ था कि 50-60 गज के सभी मकानों पर हाउस टैक्स माफ कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने उसी दौरान बता दिया था कि यह सिर्फ एक छलावा है। कल भाजपा ने हमारे एक-एक शब्द को खुद साबित कर दिया। पिछले कुछ दिनों में भाजपा ने कई तरह के टैक्स बढ़ाए हैं। कल भाजपा शासित एमसीडी ने हाउस टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है।

सभी प्रॉपर्टीज पर दुगना हुआ हाउस टैक्स
दुर्गेश पाठक ने कहा कि एलजी साहब का कहना है कि दिल्लीवाले चोर हैं क्योंकि वह लोग टैक्स नहीं जमा करते हैं। मैं यही कहूंगा कि पहले से जो टैक्स लगे हुए हैं, उन्हें जमा करने की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए, सबसे पहले इसका समाधान करना चाहिए। लेकिन भाजपा ने कल एक सर्कुलर निकालकर अनाप-शनाप तरीके से हाउस टैक्स बढ़ा दिया। छोटे-मध्यम व बड़े सभी उद्योंगों, सभी संस्थानों, दुकानों, स्कूलों, कॉलेज, अस्पतालों, नर्सिंग होम, मॉल, बैंक्वेट हॉल, गोडाउन, वेयरहाउस, क्लब आदि सभी प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स दुगना कर दिया गया है। यहां तक कि यदि आपने अपने घर का कोई भी कमरा किराए पर दिया हुआ है तो उसपर भी दुगना हाउस टैक्स लगेगा। वेकेंट जमीन पर भी दुगना हाउस टैक्स देना होगा।

समय से टैक्स भरने वालों को मिलने वाली छूट को घटाया
एमसीडी प्रभारी ने कहा कि जो लोग ईमानदारी से समय पर टैक्स भरते थे, उन्हें 15 फीसदी छूट मिलती थी। भाजपा ने उसे घटाकर 10% कर दिया है। हाउसिंग सोसाइटीज को 20% छूट मिलती थी, उसे भी घटाकर 10% कर दिया है। इसके बाद भी भाजपा का मन नहीं भरा और एक फीसदी शिक्षा सैस भी लगा दिया। मैं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, भाजपा नेताओं और एलजी से पूछना चाहता हूं कि आपको दिल्लीवालों से इतनी नफरत क्यों है? एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में मुफ्त शिक्षा देने की कोशिश कर रही है, अस्पतालों में विश्वस्तरीय इलाज देने की कोशिश कर रही है, भ्रष्टाचार को कम करने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जिसने हाउस टैक्स दुगना कर दिया। इससे दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच जाएगी।

‘आप’ नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ाए गए हाउस टैक्स का पुरजोर विरोध करती है। भारतीय जनता पार्टी के लिए चेतावनी है कि यदि दुगने हाउस टैक्स का सर्कुलर वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here