पुष्कर शर्मा का केन्या में अंतर्राष्ट्रीय टीम में खेलने का सपना*बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रवर्तित इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड ने अपने एक पूर्व कर्मचारी और मुंबई अंडर 16 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पुष्कर शर्मा को प्रायोजित करने कि घोषणा की है।

प्रतिभा को तलाश रहती है अवसर और किसी के साथ और विश्वास की, पुष्कर शर्मा की क्रिकेट रुचि काफी कच्ची उम्र से थी। उन्होंने वर्ष 2014-15 में मुंबई की U-१6 टीम की कप्तानी भी की है और साथ ही में अब वो केन्या में रुआरका स्पोर्ट्स क्लब के लिए भी कप्तानी कर रहे है, परंतु 17 वर्ष की छोटी उम्र में पिता के देहांत और घर की स्तिथि ख़राब होने के बाद, क्रिकेट खेलना चोढ़ने तक का खयाल उनके मन में आने लगा था। लेकिन उस वक़्त उनका साथ दिया इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी ने, जिसने उन्हें ना केवल काम बल्कि उनकी कंपनी की तरफ से खेलने का भी मौका दिया। क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और उनकी मुंबई के कॉरपोरेट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें केन्या के एक मशहूर क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला और शायद आने वाले कुछ समय में वह केन्या की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा हो सकते है। प्रतिभा को सहयोग प्रदान करना हमेशा से इंडिया फर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी की एक अभिन्न नीति रही है जिसके चलते पुष्कर शर्मा को इंडियाफर्स्ट कंपनी ने पांच साल तक स्कलॉर्शिप के रूप में देने का निर्णय किया है, प्रवीन मेनन(चीफ पीपल ऑफिसर) ने कहा हमें पुष्कर की प्रतिबद्धता पर बहुत गर्व है, हमें पता है उनकी क्रिकेट की यात्रा इतनी आसान नहीं रही है वो आज जहा भी है अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से है, उनके स्वर्ग्य पिताजी का हाथ हट जाने के बाद इंडियाफर्स्ट लाइफ कंपनी उनके साथ है

|पुष्कर शर्मा ने कहा, “मै इंडिया फर्स्ट कम्पनी का एक हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, एक ऐसी कंपनी जिसने न केवल मेरी प्रतिभा को प्रोत्सतित किया है। कंपनी ने मझे अपने शुरुआती दिनों में खुद पर विश्वास करने और आगे पहुंचने में मदद की है। मै उत्साहित हूं और मझे उमीद है कि सबकी और खुद के सपनो को साकार कर सकू। इंडियाफर्स्ट जैसी निजी कंपनियों के समाज के प्रति ऐसे योगदानों की हमे सराहना करनी चाहिए और बाकी निजी कंपनियों को भी इसी तरह समाज के विकास में अपना सहियोग देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here