www.livenews100.com

राजेश लिलोठिया कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक पटेल नगर से खास बातचीत में उन्होंने बताया जिस तरह से नरेंद्र मोदी के शासन में आज के हालात हो गए है| इस देश के हर वर्ग को प्रताड़ित किया गया, उसके तहत भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई मुखर स्थिति को देखें। लाखों की संख्या में किसान कृषि के तीन काले कानूनों के लिए दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं जो किसान विरोधी और असंवैधानिक हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि उन्हें वापस कर दिया जाए लेकिन सरकार किसानों की मांग को अनसुना और गैर-निर्णायक समझ रही है।यह दुख की बात है कि हमारी अर्थव्यवस्था जो कृषि आधारित है, लेकिन वे इसकी बोली लगाना चाहते हैं और कॉर्पोरेट्स को सौंपना चाहते हैं। अगर सरकार एमएसपी निर्धारित करती है और उस पर कानून बनाती है, तो किसान अपनी जमीन पर अनाज उगाने के लिए अथक प्रयास करेंगे ।
वे इस पर कानून नहीं बनाते क्योंकि यह कॉरपोरेट्स के मुनाफे में बाधा बन सकता है। मैं कहना चाहता हूं कि यह सरकार कॉरपोरेट्स के हाथों बिक चुकी है और हिटलर का पुनर्जन्म हो गया है, जिस पर राष्ट्र और समाज का मूल मुद्दा ही नहीं है। मुझे इस सरकार की एक उदासीन प्रकृति मानसिकता भी दिखाई देती है।

कांग्रेस पार्टी हर व्यक्ति, धर्म, समुदाय के साथ है पंजाब के सांसद एवं विधायक जो जंतर मंतर पर ठंड के मौसम में उपवास पर बैठे हैं। पुलिस उन्हें परेशान कर रही है! यह सरकार हर उस आवाज को रोकना चाहती है जो उनके खिलाफ है।

यह सरकार किसानों के साथ खेल रही है, लेकिन यह सरकार को महंगा पड़ेगा क्योंकि ये किसान कमजोर नहीं हैं, वे यहां तैयारी के साथ हैं जब तक कि इन कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता है। वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे और सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती।

मैं युवा राजनीति से हूं, मैं यह कहना चाहता हु कि हम किसानों से प्रेरित हैं क्योंकि वे इन बिलों के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं और मैं कहता हूं कि वे झुकते नहीं हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी और सभी विपक्षी दल इस स्थिति में उनके साथ हैं और जो भी किसान सेवा करता है, वह इस राष्ट्र के किसानों के साथ है।

इस सरकार को यह बताना महत्वपूर्ण है कि स्वतंत्रता के बाद सभी पीएसयू हैं ये संपत्ति हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और राजनीतिक नेताओं की एक रचना है। यह पुष्टि की जाती है कि ये पीएसयू की बोली लग चुकी है और यह सरकार पीएसयू की निजीकरण करने के लिए तैयार हैं।

नरेंद्र मोदी के शासन में हर वर्ग को प्रताड़ित किया जा रहा है नरेन्द्र मोदी ने जो 3 काले कानून बनाये है वो तीनो काले कानून किसान विरोधी है सरकार कुछ करना नहीं चाहती! किसान अपना खून पसीना बहा कर पुरे साल मेहनत करके फसल उगाता है फिर भी उसे सही मूल्य नहीं मिलता अपनी फसल का इसीलिए किसान चाहते है उनकी फसल का उन्हें उचित एम एस पी मूल्य मिले! बीच के बीचोलिये हटने चाहिए वही किसानो के हित में होगा |परन्तु सरकार अभी भी सोई हुई है ये मोदी सरकार अडानी अम्बानी के हित में कार्य करना चाहती है!
राजेश लिलोठिया ने नरेंद्र मोदी का हिटलर रिबोर्न का नाम बताया और यह भी बताया क्योंकि इस देश में हमारा अन्न दाता किसान ही दुखी है हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीती करते है! आज कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ ख़ड़ी है!
राजेश लिलोठिया कांग्रेस नेता ने देश के किसानो को सन्देश दिया कांग्रेस पार्टी सदैव देश भर के किसानो के साथ है हम लोग मोदी सरकार से तीनो क़ानून के बिल को वापस करवा कर व एम एस पी निर्धारित करवाकर रहेंगे!हम लोग तब तक धरने पर बैठे है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती चाहे हमें अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करना पड़े हम लोग करेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here