Source:Hindustan

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं की सामान्य सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया समापन की ओर हैं। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों में निम्न् आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे की प्री प्राइमरी कक्षाओं की सीटों को भरने के लिए अपनी तैयारियों को भी अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिसके तहत शिक्षा निदेशालय अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद ईडब्ल्यूएस दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

स्कूलों में खाली सीटें, जीपीएस लोकेशन जैसे डाटा को अंतिम रूप दिया जा रहा

शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी के अनुसार निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों को भरने के संबंध में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने कोे लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जिसके तहत जिलाउपशिक्षा निदेशकों के माध्यम से सभी स्कूलों से खाली सीटें, जीपीएस लोकेशन जैसी जानकारियां मांगी गई थी। 1500 से अधिक स्कूलों ने जो जानकारियां दी हैं। उनके सत्यापन के लिए उन्हें वापस जिलाउपशिक्षा निदेशक को भेजा गया है। जिसके 31 मार्च तक समय दिया गया है। जिसके बाद ईडब्ल्यूएस दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की विधिवत धोषणा की जाएगी।

Sponsored By Live News100

निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटें आरक्षित

निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं की सीटें सामान्य श्रेणी के बच्चों के साथ ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों के लिए भी आरक्षित हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कुल सीटों की 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए प्रत्येक स्कूल को प्रत्येक कक्षा में आरक्षित करनी होंगी।

केंद्रीकृत होगा ऑनलाइन आवेदन, दाखिला के लिए ड्रा होगानिजी स्कूलों की ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय दाखिला प्रक्रिया संचालित करता है। जिसके तहत स्कूलों की सीटों में दाखिला के लिए स्कूल में आवेदन नहीं करना होता है। बल्कि शिक्षा निदेशालय अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। दाखिला के लिए शिक्षा निदेशालय प्राप्त आवेदनों के आधार पर कम्प्यूटर आधारित ड्रा आयोजित करता है।

इस ड्रा में सफल छात्रों को उनके घर के पास के स्कूल आवंटित किए जाते हैं। जहां वह दाखिला ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here