संवाददाता :विनय शर्मा, सूरत

गुजरात में शनिवार को सियासी उलटफेर हुआ है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पद से अचानक इस्तीफा (Resign) दे दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी को आभार प्रकट किया.

इस्तीफा देने के तुरंत बाद विजय रुपाणी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. उनके के नेतृत्व व मार्गदर्शन में गुजरात ने नए आयामों को छुआ है. पिछले पांच सालों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं.” उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए उत्साह, ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए और यह ध्यान रखकर मैंने पद से इस्तीफा दिया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here