दिल्ली :बुधवार 6 अक्टूबर, दिल्ली के द्वारका इलाके समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम धोंचौक ने मिलकर एक आशा गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे 36 बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी एवं स्पोर्ट्स का सामान एवं बच्चों के लिए ड्रेस वितरित किया गया। लाइव न्यूज़ 100 से खास बातचीत मे तसनीम ने कहा कि पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया ।

समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम धोंचौक का कहना है कि उन्होंने कोरोना के समय कुछ महीने पहले देश के भविष्य इन 36 बच्चों की जिम्मेदारी ली थी इन बच्चों को लेकर जो सपना देखा था उसे परवान चढ़ते देखकर उन्हें अत्यंत खुशी हो रही है। दोनों समाज सेविकाओं का मुख्य मकसद बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनाना है ताकि शिक्षा ग्रहण करके यह बच्चे समाज का ऐसा अंग बन सकें जिस पर देश को गर्व हो।

डॉक्टर तसनीम अली ने कहा कि इन बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प उन्हें शक्ति देता है और इन बच्चों में देश भक्ति की भावना और अच्छे संस्कारों का निर्माण हो यही उनकी कोशिश रहती है। दोनों का कहना हैं कि हम अपनी इस कोशिश में कामयाब भी हुए हैं। संस्था के बच्चे भी इस बात से खुश हैं कि उन्हें ऐसा मसीहा के रूप में ये दोनों समाज सेविका मिली है जहां उन्हें बिना किसी भेदभाव के निशुल्क शिक्षा मिल रही है। शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की अमूल्य धरोहर पाकर बच्चों में नये जोश का संचार हो रहा है।

दरअसल बुधवार को गृह आश्रम में इन बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी,स्पोर्ट्स की कीट, स्पोर्ट्स की सभी सामान, जैसे, बैट, बोल, केराम बोर्ड, टेनिस का सामान, एवं स्पोर्ट्स कैप, लैग गार्ड, इत्यादि सभी मुफ्त वितरित किया गया।

डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम धोचौक का कहना है इस तरह वें दोनों अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, हर महीने इन बच्चों की मदद करेंगे। जिससे हमारे देश का भविष्य यह बच्चे स्वास्थ्य के साथ साथ शिक्षित हो सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here