Gold Rate Update : सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी है। नए साल में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।

source: By News24 Hindi

source: By News24 Hindi

नई दिल्ली :

सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी है। नए साल में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। नए साल 2021 के पहले दिन यानी शुक्रवार को सोने का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले गुरुवार को सोने का भाव 49,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का भाव 404 रुपये गिरकर 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गुरुवार को चांदी 67,924 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी अपरिवर्तित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,895 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 26.34 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल का कहना है कि ‘सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ जिसका कारण महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों का अभाव और मिले जुले वैश्विक संकेत हैं।’सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि नए साल यानी 2021 में भी सोना और चांदी की चमक और भी बढ़ेगी। संभव है कि दोनों कीमती धातुओं के भाव में बड़ा इजाफा देखने को मिले। इन लोगों का कहना है कि 2021 में सोने (Gold Price) की कीमत 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, वहीं चांदी (Silver Price) की कीमत प्रति किलोग्राम 90,000 रुपये तक हो सकती है।गौरतलब है कि 2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2020 में सोना ने निवेशकों को 27 फीसदी और चांदी ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here