Source:Arungovil

भारत देश में अद्भुत धार्मिक मान्यताएं और रीति रिवाज हैं. त्योहारों और उत्सवों के इस देश में इन दिनों हरिद्वार में महाकुम्भ कल रहा है. जिसके चलते पहले शाही स्नान यानि महाशिरात्रि के खास मौके पर हरिद्वार में हुए पहले शाही स्‍नान में जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के साथ आम भक्तों ने मिलकर लगभग 32 लाख से ज्यादा लोगों ने पौड़ी ब्रह्मकुंड में डुबकी लगाई.

Photo source:Tripoto

महाशिवरात्रि पर्व एवं महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. सात संन्यासी अखाड़ों के संग किन्नर अखाड़ा के संतों ने शाही अंदाज में विधि-विधान से हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर स्नान किया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरकी पैड़ी पहुंचकर संतों को शाही स्नान की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया. अखाड़ों के संतों का स्नान शुरू होने से पहले सुबह आठ बजे तक हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ा.

पूरे दिन भक्तों द्वारा स्नान का ये सिलसिला चलता रहा. मेला प्रशासन के दावे के मुताबिक महाशिवरात्रि स्नान के लिए 32 लाख 87 हजार लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया. इन दिनों हरिद्वार में धूमधाम से कुम्भ मेला चल रहा है. महाशिवरात्रि के दिन से ही इसकी शुरुआत हुई है. और उसी दिन पहला शाही स्नान भी संपन्न हुआ. इसके बाद आने वाले तीनों शाही स्नान अप्रैल के महीन में संपन्न होंगे. जिनमें दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को, तीसरा 14 अप्रैल को और चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल के दिन होगा.

Sponsored by Live News100

महाशिवरात्रि पर पहले शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह रहा. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे. बुधवार देर रात तक साढ़े तीन लाख श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच चुके थे. गुरुवार तड़के तीन बजे से हरकी पैड़ी क्षेत्र के घाटों पर स्नान शुरू हो गया. सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. ब्रह्मकंड पर स्नान करने की श्रद्धालुओं में होड़ रही. सात संन्यासी अखाड़ों और किन्नर अखाड़ा के संतों का सुबह 11 बजे से क्रमवार स्नान पूर्व निर्धारित था। लिहाजा, मेला पुलिस-प्रशासन ने सुबह आठ बजे से पैरामिल्ट्री की मदद से हरकी पैड़ी क्षेत्र को श्रद्धालुओं सेखाली करवा कर सील कर लिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को छोड़कर दूसरे घाटों पर स्नान किया.

हरकी पैड़ी पर शाही स्नान करने आने वाले संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को शपथ लेने के बाद ही पहला आदेश संतों पर पुष्पवर्षा करने के दिए थे. साधु-संतों का जुलूस जब हरकी पैड़ी की ओर निकला तो हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here