Source:react.Etvbharat

Sponsored by Live News100

संभल: जनपद के बहजोई कोतवाली के गांव सादातबाड़ी पातालेशवर शिव मंदिर में गुरुवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे शिवभक्त और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आग देखकर शिवभक्त मंदिर छोड़कर भागने लगे. बता दें कि मंदिर के कैम्पस में चढ़ाई गई कांवड़ जमा थी. उसी कांवड़ में लगी भीषण आग लग गई. इस दौरान तुरंत दमकल की गाड़ियों को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.संभल के मंदिर में लगी भीषण आगएसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा-थाना बहजोई के अंतर्गत मंदिर में चढ़ाई जा रही कांवड़ में किसी श्रद्धालु द्वारा धूपबत्ती रखे जाने से चढ़ाई हुई कांवड़ों में आग लग गई. पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है. कोई जनहानि की सूचना नहीं है और सामान्य दर्शन चालू कर दिया गया है.

एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा-थाना बहजोई के अंतर्गत मंदिर में चढ़ाई जा रही कांवड़ में किसी श्रद्धालु द्वारा धूपबत्ती रखे जाने से चढ़ाई हुई कांवड़ों में आग लग गई. पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है. कोई जनहानि की सूचना नहीं है और सामान्य दर्शन चालू कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here