गुरुवार, 30 नवंबर, 2023:

इगलास,अलीगढ़: ग्लोबल एक्शन मन्थ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह एवं शंकरानन्द इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा जन जागरूक रैली बेसवां नगर पंचायत में निकाली गई।

युवा समूह के द्वारा पौधों का रोपण किया गया एवं स्वच्छ पर्यावरण रखने एवं प्रकृति को संरक्षित रखने की सपथ ग्रहण की , युवाओं के नेतृत्व वाली गतिविधियां एक शक्तिशाली अनुस्मारक हैं कि युवा न केवल हमारे ग्रह का भविष्य हैं बल्कि परिवर्तन के सक्रिय एजेंट भी हैं।

स्थिरता के प्रति उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है और जलवायु कार्रवाई के लिए वैश्विक आंदोलन के पीछे एक प्रेरक शक्ति है ।

मुख्य रूप से युवा समूह के सदस्य शंकरानन्द इण्टर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार, कान्ति प्रसाद बृजेश कुमार, प्रेमचंद, सतीश सोलंकी,विनय कुमार भारद्वाज, धर्मेन्द्र शर्मा,मुकेश जोशी, भरत सिंह अंजनी कुमार, वीर बाहदुर विज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधि अरूण शर्मा, गौरी पराशर रवि शर्मा , केन्द्र संचालिका चांदनी, दीक्षा शर्मा,सोनू,खुशबू , निशा, शानिया, अमन आदि उपस्थित थे।

अब यूपी महिलाए कर सकेंगी बस में मुफ्त यात्रा।
पाकिस्तान से अंजू क्यों वापस भारत लौटी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here