Source:livehindustan.Com

कोरोना वैक्सीन खबरों से शेयर बाजारों बाजारों में जहां रौनक है वहीं, सर्राफा और वायदा बाजारों में मायूसी है। घरेलू शेयर बाजार लगातार नए-नए शिखर पर पहुंच रहा तो एमसीएक्स पर सोना लुढ़क रहा है। चांदी कमजोर हो रही है। वहीं सर्राफा बाजारों में सोने की चमक खो गई है। पिछले 3 कारोबारी दिनों में 24 कैरेट सोने का भाव 2022 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है। वहीं सबसे बुरा हाल चांदी का है। चांदी की कीमतों में इस दौरान 6157 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है।

अगर ऑल टाइम हाई की बात करें तो सोना अब तक 6744 रुपये सस्ता हो चुका है और चांदी करीब 12000 रुपये की चोट पहुंचा चुकी है। आज यानी सोमवार दोपहर एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.42 फीसद गिरकर 48,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सिर्फ दो दिनों में सोना वायदा 2,350 रुपये गिरा है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.5 फीसद घटकर 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले सत्र में सोना 2,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 6,100 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई थी।

11 जनवरी से 15 जनवरी तक मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (स्वर्ण बांड) में निवेश का मौका दे रही है। इसके लिए सोने की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। यह गोल्ड आपको फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा। रिजर्व बैंक ने कहा है कि बॉन्ड का मूल्य 5,104 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर बैठता है। बॉन्ड का मूल्य, खरीद अवधि ((6-8 जनवरी, 2021) के पहले के तीन कारोबारी दिवसों में 999 प्रतिशत शुद्धता वाले सरल औसत बंद मूल्य (जो भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ द्वारा प्रकाशित किया जाता है) पर आधारित है।500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट के बावजूद महंगा

केंद्रीय बैंक ने आगे कहा, सरकार ने आरबीआई के परामर्श से, ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को इस मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान ‘डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाना है। केंद्रीय बैंक ने कहा, ”ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,054 रुपये प्रति ग्राम होगी। हालांकि अब इस रेट से खरीदने के बावजूद भी सॉवरेन बॉन्ड सर्राफा बाजार में बिक रहे सोने के रेट से काफी महंगा है। आज सर्राफा बाजार में सोना 49510 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबिक बॉन्ड 5,1040 रुपये।

source:India tv. Com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here