रिपोर्ट: दीपक शर्मा

राष्ट्र जागरण धर्म हमारा” ध्येय के साथ सोमवार 18 सितंबर को राष्ट्रीय कवि संगम विश्वविद्यालय इकाई की काव्य गोष्ठी हिंदी साहित्य परिषद हंसराज महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री जगदीश मित्तल जी रहे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष श्री भुवनेश सिंघल जी रहे । कार्यक्रम में हंसराज कालेज की प्राचार्या प्रो. रमा जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। अन्य अतिथियों में हंसराज महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ पीयूष कुमार द्विवेदी एवं हिंदी साहित्य परिषद के संयोजक डॉ. रवि कुमार गॉड की उपस्थिति रही।

काव्य गोष्ठी में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ कर राष्ट्र एवं समाज को सही दिशा देने और जागृत करने का प्रयास किया । युवा कवि अमन मुसाफिर, सूर्या प्रकाश, ऋतुराज कुमार , यश पांडे, कौशल गोंडवी, अनन्या राय, यश द्वज , हर्ष यादव, नीरज कुमार, निरंजन दाँगी, आयुष श्रीवास्तव, शिवम, अखिल जैसवाल, सुमित भारती, विकास आदि अन्य कलमकारों ने काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन हंसराज महाविद्यालय के छात्र युवा कवि आयुष आवर्त द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय कवि संगम दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक युवा कवि धरम एवं सह संयोजक कवि दास आरोही आनंद के साथ हंसराज महाविद्यालय हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष दिवेश चंद्र की महती भूमिका रही ।

पूरे देशभर में श्री गणेश चतुर्थी, श्री गणेश जन्मोत्सव मनाया जा रहा है ।

गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता श्री गणेश के जन्मोत्सव से ही भगवान श्रीगणेश की आराधना देशभर में शुरू हो जाती है. ऐसे में सीहोर स्थित ऐतिहासिक सिद्धविनायक गणेश मंदिर में विराजे स्वयंभू भगवान श्री गणेश के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. देश के चार स्वयंभू पीठों में शामिल सीहोर स्थित सिद्धविनायक गणेश मंदिर लगभग 400 साल पुराना पेशवाकालीन माना जाता है. सीहोर के पष्चिमी-उत्तर छोर पर वायव्य कोण पर स्थित यह मंदिर अपनी कलित-कीर्ति के लिए देश और विदेश में सुविख्यात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here