रिपोर्ट: वर्षा (फरीदाबाद)

फरीदाबाद,15 सितंबर। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16A फरीदाबाद में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा दूरदर्शन दिवस पर एक दिवसीय वाख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्टी एडिटर न्यूज हरियाणा, विनोद लांबा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को दूरदर्शन दिवस की शुभकामनाएं दी और अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने शुरुआत में अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि आज के समय हर चैनल, हर अखबार, हर संगठन दूरदर्शन बन चुका है। साथ ही छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे आप किसी भी कॉलेज से पढ़े हो लेकिन अपने लक्ष्य को पाने की भूख होनी चाहिए। एक महत्वपूर्ण बात यह है भी बताइए कि अगर सच में पत्रकारिता करनी है तो समय के साथ चलना होगा।

पत्रकार विनोद लांबा ने कहा कि छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तीन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। ज्ञान स्तर उच्च होना चाहिए , अच्छा लेखन और पूरे साहस के साथ बोलना आना चाहिए तभी आप एक अच्छे पत्रकार बन सकते है।

दूरदर्शन दिवस पर प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार,प्राध्यापिका डॉ शालिनी खुराना, प्राध्यापक सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here