रिपोर्ट: लक्ष्मी बघेल (पलवल)

सरकारी स्कूलों में अब खेल-खेल में विद्यार्थियों की विज्ञान प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है। छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चो के लिए पढ़ने के साथ-साथ फन विद साइंस कार्यक्रम आयोजित कर जाएंगे। फन विद साइंस कार्यक्रम में बच्चों को फन के साथ-साथ विज्ञान विषय में रुचि भी उत्पन्न होगी।

शिक्षा विभाग द्वारा संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से प्रदेश के 14 जिलों के सरकारी स्कूलों में फन विद साइंस कार्यक्रम चलाए जाएंगे । इसमें गुरुग्राम के 139 स्कूल शामिल है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सभी च स्कूलों को संपर्क टीवी सेट में टॉप बॉक्स उपलब्ध कराई जा रहे हैं। छठी से आठवीं कक्षा के विज्ञान विषय का आईसीटी आधारिक विषय वस्तु को अपलोड किया जा रहा है।

शिक्षक निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चाइनीस स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा तक विज्ञान विषय में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहे हैं। संपर्क टीवी सेट टॉप बॉक्स को कक्षा कक्ष इंस्टॉल कर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में उपयोग करना सुनिश्चित करना होगा। शिक्षा विभाग की ओर चयनित किए गए जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फन विद साइंस कार्यक्रम आयोजन करने के लिए पत्र जारी किए गए हैं।

इन जिलों में चलेंगे कार्यक्रम


शिक्षा विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के 14 जिलों में फन विद साइंस कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद, रोहतक, रेवाड़ी में पलवल जिले शामिल है। सभी 14 जिलों के 1550 स्कूलों को फन विद साइंस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है।

गाजियाबाद के खोड़ा थाना के SHO ने पीड़ित को धमकाया, पीड़ित बेटे की गुमशुदा की तहरीर देने गया था थाने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here