रिपोर्ट: दीपक शर्मा (गाजियाबाद)

दुनियाभर में कई तरह के कलाकार अपनी अनोखी आर्ट के लिए जाने जाते हैं. जिन्हें अब सोशल मीडिया पर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने का मौका दिया है. इन दिनों एक कलाकार अपनी आर्ट और हुनर से लोगों के चेहरे पर खुशी लाने काम कर रही है।
अगर आप भी खुद की तस्वीर बनवाने के इच्छुक हैं और कम से कम समय में अपना हूबहू स्केच देखना चाहते हैं, तो आपको गाजियाबाद के कौशांबी के होटल रेडिसन ब्लू के पास फुटपाथ पर स्केच आर्टिस्ट मोहिनी शर्मा के पास आ जाइए.।

इनका नाम स्क्रैच आर्टिस्ट मोहिनी शर्मा है यह उतर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली है पिछले 15 वर्षो से पर्यटकों के हुबहू स्क्रैच बनाकर रोजगार करती है शाम करीब 5 बजे से रात 8 बजे तक फुटपाथ पर ही स्क्रैच बनाती है आपको बता दें लोग काफी दूर दूर से स्क्रैच बनवाने के लिए मोहिनी के पास आते है।


मोहिनी फुटपाथ पर ही यहां अपनी छोटी सी स्केच की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। मोहिनी की 2 छोटी छोटी लड़किया है मोहिनी एक कौशाम्बी के किराए के मकान में पिछले कुछ सालों से रह रही है।


स्क्रैच आर्टिस्ट मोहिनी बरेली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट तक पढ़ी है। जो लोग अपने स्क्रैच बनवाने का शौक रखते है आप गाजियाबाद के गाजीपुर डाबर रोड होटल रेडिसन ब्लू के पास जाकर अपने स्क्रैच बनवा सकते है। मोनिनी के 1स्क्रैच बनाने का चार्ज लगभग 300 रुपए है । लाइव न्यूज 100 की खास बातचीत में मोहिनी ने बताया जो लोग गरीब है और अपना स्क्रैच बनवाना चाहते है उनका स्क्रैच वो मुफ्त में भी बनाती है।


स्क्रैच आर्टिस्ट मोहिनी मिनटों में सिर्फ अपनी पेंसिल के जरिए कागज पर लोगों का स्केच बना रही है जो लोग अपनी स्क्रैच बनवाने के इच्छुक है. आर्टिस्ट का यह हुनर हर किसी को काफी पसंद आने के साथ ही उनका दिल जीत रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here