संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़ )

उतर प्रदेश: अलीगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर को आसमान से किसानों पर आफत बरसी इस दौरान बेमौसम भारी बारिश आंधी तूफान और ओलावृष्टि के कारण आधा दर्जन से अधिक गांव की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

सूचना मिलने पर भाजपा नेता विजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया ने प्रभावित गांवों का दौरा कर इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर किसानों की मदद करने की मांग की है।

गुरुवार की सुबह से ही क्षेत्र भर में आसमान में बादल छाए थे इसी को लेकर किसान परेशान थे शुक्रवार को करीब 2 बजे तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई जिसके चलते नूरपुर, पहावटी, भगवानपुर, भोगपुर, चीमनपुर, दौरऊ, चांदपुर आदि गांव में फसल खराब होने की सूचना है ।जानकारी के मुताबिक इस संबंध में उपजिलाधिकारी का कहना है कि शनिवार को राजस्व विभाग की टीम गांव गांव जाकर किसानों की खराब हुई फसल का आकलन कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here