रिपोर्ट: जूही, श्रीवास्तव (दिल्ली)

एंकर//दिल्ली में दिनांक 23 जुलाई 2023 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इंडो वेगेन हंड्रेड रेसिपीज बुक जिसके राइटर यश पॉल छाबड़ा है के लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह रेसिपी बुक लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। रेसिपी बुक में तीन जाने-माने शेफ की रेसिपी शामिल की गई है । वही मुख्य अतिथि के तौर पर शेफ हरपाल सिंह, मास्टरशेफ राजेश शर्मा, शेफ वरिंदर सिंह राणा उपस्थित रहे। वही जो लोग अपने हेल्थ को लेकर सतर्क रहना चाहते हैं और अपने जीवन में स्वाद का लुफ्त भी उठाना चाहते हैं तो इस न्यू रेसिपी बुक से रेसिपी तैयार कर स्वाद का पूरा मजा ले सकते हैं साथ ही अपने स्वास्थ्य को भी बरकरार रख सकते हैं।वही मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि शेफ हरपाल सिंह ने स्वास्थ्य और स्वाद को लेकर अपने विचार व्यक्त किए देखिए खास रिपोर्ट।

वीओ//23 जुलाई 2023 दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में न्यू रेसिपी बुक लॉन्च की गई जिसमें 100 स्वादिष्ट व्यंजनों की रेसिपी शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग स्वास्थ्य के साथ स्वाद भी बरकरार रखना चाहते हैं और पाक शास्त्र में अपने आप को परिपूर्ण बनाना चाहते हैं उनके लिए यह न्यू रेसिपी बुक इंडो वेगन 100 रेसिपीज काफी मददगार साबित होगी। वही इस न्यू रेसिपी बुक लॉन्च इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने-माने शेफ हरपाल सिंह, शेफ विरेंदर सिंह राणा और इंटरनेशनल मास्टर राजेश शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,साथी ही लोगों को इस न्यू रेसिपी बुक के बारे में जानकारी दी । वहीं इस बुक के राइटर मिस्टर यश पॉल छाबड़ा ने भी अपनी रेसिपी बुक की खूबियां लोगों के साथ साझा की। मीडिया के सामने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हरपाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here