संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

देशभर में आज यानी 29 जून गुरुवार को ईद उल अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद के दिन पशु की कुर्बानी करने का काफी खास महत्व है. कुर्बानी के बाद पशु के गोश्त को तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है. इन तीन हिस्सों में एक हिस्सा गरीबों के लिए भी रखा जाता है.इन हिस्सों को सही से बांटने के बाद ही कुर्बानी का गोश्त जायज माना जाता है।

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में आज ईद उल अजहा के मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया व पुलिस प्रशासन ने बड़े ही चुस्त-दुरुस्त अंदाज में शांतिपूर्वक ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई कस्बे में स्थित ईदगाह पर लोगों ने ईद की नमाज अदा की एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

इस मौके पर सीओ गभाना सुमन कनौजिया ,एसडीम गभाना कुंवर बहादुर सिंह ,कोतवाल चंडौस सीताराम सरोज ,नगर पंचायत अध्यक्ष चंडौस डॉक्टर डी एस भारती, सभासद वारिस अली, माजिद पठान, हामिद अली, यासीन उफॅ बबलू ,अकील खान, हारून कुरेशी ,वसीम खान, पप्पू खान आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here