संवाददाता : डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व मे सैकड़ों पदाधिकारीयो ने चण्डौस बिजलीघर पर तालाबंदी कर मौके पर पहुंचे जेई को बंधक बनाया ।

किसानो की समस्याओं का निस्तारण न होने पर अक्रोशित किसानो ने बिजलीघर की तालाबंदी कर रोड जाम कर दिया इस दौरान सीओ गभाना नेे किसानो को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान मौके पर उच्चाधिकारीओ को बुलाने पर अडे रहे सीओ गभाना ने मौके पर एसडीओ को बुलाया एंव एसडीओ को किसानो की सभी समस्याओं से अवगत कराया।


व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ठा. सोहन सिंह ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि चण्डौस बिजलीघर पर किसानो के नलकूपो को 3 से 4 घन्टे विधुत की आपूर्ति की जा रही जिससे किसानो की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है शासन के आदेशानुसार 10 घन्टे की आपूर्ति की जाये ।


गॉव नगला पदम मे 11 हजार की जर्जर लाईन से कई बार हादसे हो चुके है लेकिन जर्जर लाईन अभी तक नहीं बदली गयी उसे जल्द से जल्द बदलवाया जाये । जेई के द्वारा किसानो से आये – दिन अभ्रदता की जाती है एंव जेई बिगैर पैसे लिए कोई कार्य नहीं किसानो का उत्पीड़न कर रहा है इसलिये जेई का यहा से ट्रासफर किया जाये ।


नगला बादम मे एक बर्ष से ट्रासफार्मर नही है वहा 63 केवीए का ट्रासफॉर्मर लगवाया जाये । आदि मांगो को जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया सभी पदाधिकारी एंव किसानो ने बिजलीघर से धरना प्रदर्शन समाप्त किया ।


इस मौके पर प्रदेश महामंन्त्री गोविल जादौन, मंडल मंत्री राजू ठाकुर, रामगोपाल वर्मा, डॉ दिग्विजय सिंह, मनोज मित्तल, मनीष वाष्णेय, राहुल मीणा, गवेन्द्रपाल सिंह, दीपक ठाकुर, सोनू ठाकुर, औमवीर मौची, वीरपाल यादव, भुवनेश्वर सिंह, महेन्द्र प्रधान, भगवान दास चौहान, वेदप्रकाश शर्मा, सुधीर ठाकुर, टीपी सिंह ,मुकेश जादौन, अंशु चौहान, सदींप चौहान, धर्मेन्द्र सिंह, जाहिद खान, नितेश चौहान, सोनू, सुमित, राजेश, जीतू, मनोज, अमीना बेगम, डॉ यूनिस खान, पंकज चौधरी, दिनेश चन्द्र शर्मा, बॉबी बघेल, उदय गोयल, भूरा सिंह, रोहित सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह, सुधीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here