संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

नगर पंचायत चंडौस के गांव कसेरू निवासी एक पनीर की डेयरी संचालक ने 4 लोगों के खिलाफ मीडिया कर्मी बनकर पैसे मांगने का आरोप लगाया है पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पीड़ित धर्मेंद्र पुत्र मुखिया सिंह का आरोप है कि बुधवार को चार लोग जिसमें एक महिला भी शामिल थी उसकी डेरी पर आए और वीडियो बनाना शुरू कर दिया ।

जब डेयरी पर मौजूद कर्मचारियों ने इसका कारण पूछा तो चारों लोगों ने अपने आपको मीडिया कर्मी बताते हुए डेयरी पर अनियमितताएं होने की बात कही और डेयरी सीज कराने की धमकी देने लगे जब डेयरी संचालक ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने बदले में ₹20 हजार रुपये की मांग की जिसके बाद डेयरी संचालक और आरोपियों के बीच ₹11हजार देकर मामला खत्म करने पर सहमति बन गई ।

इसके बाद आरोपी गांव की दूसरी डेरी पर जा पहुंचे और वही राग अलापना शुरू कर दिया ।इसके बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here