Source:नबत नवभारत टाइम्स

गाजियाबाद के मुरादनगर (Muradnagar news) श्मशान घाट में हुए हादसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष समेत कई अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 अन्य घायल हैं।

गाजियाबादगाजियाबाद के मुरादनगर (Muradnagar news) श्मशान घाट में हुए हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की सूचना है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं अब इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई है।हादसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष समेत कई अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में आए थे, मृतक-घायलों में ज्यादातर रिश्तेदार या पड़ोसीमुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। घटना के शिकार लगभग सभी लोग एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था।प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया शोकगाजियाबाद रूरल के एसपी इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 23 लोगों की मौत होने के अलावा 15 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शाम तक उनमें से कम से कम 18 की पहचान कर ली गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है।सीएम ने अफसरों से मांगी रिपोर्ट, मंत्री ने घायलों से की मुलाकातमुख्यमंत्री ने मेरठ के डिविजनल कमिश्नर और एडीजी (जोन) से इस घटना के बारे में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय बीजेपी विधायक अतुल गर्ग ने सरकारी अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here