संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय

जिला अलीगढ़ के विकासखंड चंडौस के ग्राम एलमपुरा में फार्च्यून एग्रो मार्ट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

किसान गोष्ठी में अन्नदाता आय दोगुनी करने के लिए निर्यात योग्य बासमती धान को बजाएं अच्छी खुशबू और अच्छे स्वाद के लिए मशहूर भारतीय बासमती चावल दुनिया भर में खास पसंद किया जाता है। इस विशेषता को देखते हुए प्रदेश सरकार बासमती चावल के निर्यात पर जोर दे रही है।

बासमती चावल का निर्यात होने से धान उत्पादकों न केवल फसल का लाभकारी मूल प्राप्त हो सकेगा बल्कि देश को विदेशी मुद्रा भी प्राप्त होगी। किसान यदि अपनी उपज को सीधे प्रोसेसिंग मील मैं भेजता है तो उसे मंडी टैक्स नहीं सरकार की मंशा है कि उपज का बड़ा फायदा किसानों को मिलना चाहिए मनोज कुमार सिंह ने किसान गोष्ठी में बताया उत्तर प्रदेश में बासमती चावल का उत्पादन बहुत बड़े क्षेत्र में किया जाता है परंतु उत्पादन के अनुपात में हमारा निर्यात कहीं कम है । हमारे प्रदेश के 30 जिलों को बासमती चावल के लिए जीआई टैग मिला हुआ है परंतु उत्पादन के सापेक्ष निर्यात का लाभ लेने में हमारे किसान पीछे हैं ।


जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया धान की खेती एक लंबे समय से होती आ रही है हरित क्रांति के बाद भारत में खाद्यान्न की आत्मनिर्भरता बासमती धान की विश्व में मांगों और निर्यात को ध्यान में रखते हुए इस की वैज्ञानिक खेती काफी महत्वपूर्ण हो गई है उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जो किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रह गए हैं 10 जून तक शिविर का लाभ उठाते हुए औपचारिकताएं पूर्ण कराएं पात्र लाभार्थी आयुषमान गोल्डन कार्ड बनवा लें 15 दिन के लिए चल रहे अभियान का लाभ उठाकर अविवादित विरासत के प्रकरणों का निस्तारण करा दें। गोष्टी में छात्राओं द्वारा सरस्वती व गणेश बंदना की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर सीडीओ आकांक्षा राणा ,एसडीएम केवी सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , सी ओ सुमन कनौजिया, नायब तहसीलदार संदीप चौधरी, डॉ मुकेश कुमार, यशराज सिंह ,अभिनंदन सिंह, डॉक्टर धीरेंद्र सिंह, डीपीआरओ धनंजय जयसवाल समिति अधिकारी कर्मचारी बा भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here