रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में दशहरा के शुभ अवसर पर मां काली की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। राम बारात के दिन नगर पंचायत चंडौस में हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन ने बड़े ही कड़े इंतजाम के साथ मां काली की शोभा यात्रा निकाली । शोभा यात्रा के रूट को चिन्हित करके बैरिकेटिंग का उपयोग किया गया था।

आपको बतादें बहुत बड़ी संख्या में आर ए एफ के जवान व पुलिस बल मौजूद रहे।


साथ ही प्रशासन ने कुछ पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में भी मां काली शोभा यात्रा की निगरानी रखने के लिए रखा गया था इसी के साथ जगह-जगह ड्रोन व वीडियोग्राफी करके निगरानी की गई। उपजिलाधिकारी गभाना और क्षेत्राधिकारी गभाना रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ मौके पर मौजूद रहे।

काली शोभायात्रा के दौरान काली चंडी और घायलों के स्वरूपों ने तरह-तरह के करतब दिखाये देर शाम काली शोभायात्रा नगर पंचायत चंडौस के प्राचीन काली मंदिर पर पहुंची जहां राम ने अग्निबाण चलाया जिसके बाद रावण धू -धू कर जल उठा और उपस्थित लोगो ने जयश्रीराम के जयकारे लगाने लगे।

इस मौके पर योगेश शर्मा, सुनील शर्मा, मनीष चौधरी, विनोद गुप्ता, अमित महेश्वरी, मनोज मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here