रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

नगर पंचायत चंडौस में क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष विजया सिंह पूर्व विधायक दलबीर सिंह राज्यमंत्री मीना कुमारी भाजपा नेता श्योराज सिंह ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पलता सिंह कोऑपरेटिव सोसायटी चेयरमैन हृदेश चौहान विकास खण्ड अधिकारी ब्रजराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे जिसमें कुल 3 करोड ₹5लाख के प्रस्ताव मिले इस दौरान सांसद सतीश गौतम ने कहा क्षेत्र पंचायत को केंद्र एवं राज्य से भरपूर मात्रा में धन उपलब्ध करा कर विकास कार्यों मैं रुकावट नहीं होने दी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा के क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों को जिला पंचायत की ओर से भरपूर सहयोग किया जाएगा ।

पूर्व विधायक दलवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत एक प्रमुख संगठनात्मक इकाई है ऐसे में क्षेत्र पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक गांव का विकास करा कर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाए। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रेशम पाल सिंह डॉक्टर आनंगपाल सिंह चौहान ,योगेंद्र फौजी, भोला प्रधान ,स्वाति सिंह ,गुलवी प्रधान, लीलू प्रधान ,जितेंद्र प्रधान, चांद खान, डॉक्टर डी एस भार्ती ,कृष्ण कुमार शर्मा ,मलखान सिंह ,जयदेव आशीष नायक आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here