संवाददाता : दीपक शर्मा

राजधानी दिल्ली : शनिवार 18 दिसंबर को दिल्ली के गोदावरी ऑडिटोरियम मे Shades of India edition -5 का विमोचन किया गया.

इस मैगज़ीन फाउंडर सविता अरोरा और राखी तंवर है इस मैगज़ीन के कवर पेज की मॉडल रुचिका कपूर रही.जहाँ बहुत से राज्यों से लोग एकत्रित हुए.

इस खास मौक़े पर उपस्थित रहे महरोली के विधायक नरेश यादव , गायक सोनू अली, निज़ामी बंधु, रिची गैपस, गुलशन सुमन, हरविंदर सलूजा, अनिल कटौच, डॉ रेखा वोहरा, रीतेश विश्कर्मा,अमित गुप्ता (gems mine stone), सोनिया लाम्बा राणा जो की राजफाउंडेशन की अध्यक्ष एवं गो इंडिया फाउंडेशन.

इस कार्यक्रम को इन सभी का पूरा योगदान मिला.

कैंसर जागरूकता के लिए अस्मिता ने एक बेहतरीन कार्यक्रम पेश किया, इसके साथ भारत की वीरांगनाये उभरते सितारें रतन अवार्ड से अलग अलग राज्यों से आई महिलाओं को सम्मानित किया गया.

जिसमे रायपुर की जायसवाल,प्रयाग की आकांशा पाण्डेय, पूनम अरोरा, उदी छबड़ा,निधि बक्शी, पारुल चौधरी,रिद्धि वर्मा,रुचिका चौधरी, डॉ सान्या अधलाखा, मिनाक्षी सुकुमारण,अर्चना शर्मा, को सम्मानित किया गया.

साथ ही कैंसर कैंप का भी आयोजन किया गया. रितु लूथरा, डॉ जोगिंदर जी के द्वारा, स्लम बच्चों ने डांस और गाने का बहुत अच्छा सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर निज़ामी बंधु और सोनू अली ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा और उस पल को शानदार बनाया.

AIAC के अध्यक्ष अभिषेक बच्चन, MNC कम्पनी के हरीश चंद्रा एस्ट्रोलॉजर भावना कपूर, सुमन आर्य, वागिशाकुमार,आरती मेहता, एकता सहगल,सोनल उपस्तिथ रहे.

बच्चों को स्टेशनरी, स्कूल बैग् आचार्य रेखा वोहरा जी फाउंडेशन share to care, मग फाउंडेशन के लिए गिफ्ट दिए गए.

गरम जैकेट रुचिका कपूर की तरफ से बच्चों को दी गई, अशोक कोठारी नेमको की तरफ से चाय टी पैक गिफ्ट दिए गए.

सिद्धि सूरी द्वारा हाथ से बनी गोबर और देसी घी की गणेश जी की फोटो दी गई.

कृष्णा कालरा जी चाय नुसका की तरफ से सबको गिफ्ट दिए गए.

बहुत सी जानी मानी हस्तिया इस कार्यकर्म मे शामिल हुई.

देश के प्रति हमारे सेनिको का त्याग, उनका अपने देश के लिए लड़कर शहीद होना और परिवार का त्याग इन सब को अपने कार्यक्रम मे रिद्धि वर्मा और शैने शर्मा ने सबके आँखो को नम कर दिया.

https://youtu.be/YlBSd1gVXvM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here