. श्रीमती नीरज बाला, कमांडेंट

संवाददाता:दीपक शर्मा

88 (महिला) बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, द्वारका, सेक्टर-8 के प्रांगण में 23 सितम्बर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन के रूप में मेडिटेशन-कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में आसपास के सिविल परिवारों को भी शामिल किया गया जो कि अपने रोजमर्रा के क्रियाकलापों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से होने वाले तनावपूर्ण जीवन को इससे मुक्ति पा सके। इसके जरिए सभी को यह जानकारियां भी दी गई कि वर्तमान जिंदगी में तनाव अनायास ही लेते रहते हैं जिससे निजात पाने का यह बहुत ही सरल एवं सहज उपाय है। कार्यक्रम के दौरान विस्तारपूर्वक ‘ध्यान’ की विभिन्न विधाओं को बताते हुए उसका अभ्यास भी करवाया गया। बल के सदस्यों की ड्यूटियां बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन होता है जिससे तनाव में आ जाना स्वाभाविक है। इसी तनाव से मुक्ति के लिए इस तरह के ध्यान और आध्यात्मिक योग को अपनाने से अवश्य ही सहज महसूस करने लगेंगे।


श्रीमती नीरज बाला, कमांडेंट ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में इस तरह के ध्यान तथा आध्यात्मिक योग को अपने दैनिक जीवनशैली में अनिवार्य रूप से अपनाने की बात बताई जिससे मन पर काबू करते हुए अपने व्यक्तिगत जिंदगी एवं व्यावसायिक जीवन के बीच बेहतर तालमेल बिठाते हुए सहज एवं सरल भाव से समर्पित होकर सभी प्रकार की जिम्मेवारियों का निर्वहन किया जा सके। जवानों तथा उनके परिवारजनों को कमांडेंट के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इसके फायदे बताए गए।


इस कार्यक्रम को सार्थक एवं मानक रूप देने के लिए बतौर विशिष्ट अतिथि ओमशान्ति परिवार की ब्रह्मकुमारी श्रद्धेय कविता, श्रद्धेय सरिता एवं श्रद्धेय नीरू को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने राजयोग, सौहार्दपूर्ण जीवन एवं मन वचन और क्रम की अनिवार्यता के बारे में भी विस्तारपूर्वक व्याख्यात्मक संदेश दीं।

यह ध्यान तथा आध्यात्मिक योग कार्यक्रम सायंकाल 4 से 6 बजे तक चलाई गई जिसमें सभी ने उत्साहित होकर अनुसरण कर इसका भरपूर लाभ उठाया। आस भव्य कार्यक्रम में इस बटालियन की कमांडेंट श्रीमती नीरज बाला के साथ-साथ इसी बटालियन की श्रीमती शिल्पा कुमार(द्वितीय कमान अधिकारी), श्री हरे राम मिश्र(सहायक कमांडेंट), श्री काना राम(सहायक कमांडेंट), श्री रोशन लाल(सहायक कमांडेंट), श्रीमती रवीना मलिक (सहायक कमांडेंट) एवं डाॅ0 पार्वती(चिकित्सा अधिकारी) तथा करीब 400 से अधिक सदस्य शामिल हुए।


इसी आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में भारत के लोगों को स्वस्थ रखने एवं उन्हें मधुमेह, हाईपरटेंशन जैसे स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करने के दृष्टिकोण से 23 सितंबर 2021 को डाॅ0 पार्वती(चिकित्सा अधिकारी) द्वारा इस संबंध में व्याख्यान दिया गया। इसी आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 24 सितम्बर 2021 को इस बटालियन के कैम्प में नि:शुल्क मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया। यह शिविर मातारूपरानी मैगो अस्पताल, उत्तम नगर की अनुभवी स्त्री-रोग विशेषज्ञ डाॅ0 रूचि अपने स्टाफ़ एवं 88 महिला बटालियन की चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 पार्वती द्वारा चिकित्सीय देखरेख में आयोजित किया गया। इस चिकित्सीय शिविर में आसपास के करीब 200 से अधिक सिविलियन एवं इस बटालियन के 200 से अधिक जवानों एवं उनके परिवारजनों ने अपना जाँच करवाकर इसका भरपूर लाभ उठाया।

राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में चली अंधाधुंध गोलियां


इन दोनों कार्यक्रमों को श्रीमती नीरज बाला (कमांडेंट) के कुशल नेतृत्व एवं प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिससे जवानों और उनके परिवारजनों सहित आस-पड़ोस के आम नागरिक भी इससे लाभान्वित हुए। अंत में, श्रीमती नीरज बाला (कमांडेंट) द्वारा तीनों ब्रह्मकुमारियों एवं डाॅ0 रूचि तथा उनके स्टाफ का आभार प्रकट किया गया तथा इन कार्यक्रमों को संपन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here