संवाददाता :दीपक शर्मा

समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम सिंह धौँचक ने महिलाओं, किशोरियों में बांटे सेनेटरी पैड

डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम सिंह धौँचक ने महिलाओं, किशोरियों में बांटे सेनेटरी पैड वितरित करते हुए

दिल्ली :हरियाली तीज और मुहर्रम त्यौहार एवं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के द्वारका इलाके समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम सिंह धौँचक ने मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई।

सभी को निशुल्क सेनेटरी पैड भी दिया गया।लाइव न्यूज 100 से खास बातचीत मे तसनीम ने कहा कि मासिक धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

सभी महिलाओं का इसका प्रयोग करना चाहिए। गंदा पकड़ा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। 250 महिलाओं एवं किशोरियों को उन्होंने निशुल्क सेनेटरी पैड, कपड़े, सैनिटाइजर, मास्क, भोजन का वितरण किया।

डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम सिंह धौँचक 150 बच्चों कपड़े एवं 400 बच्चों एवं महिलाओं कों निःशुल्क पूड़ी और सब्जी, साथ ही बच्चों के पढ़ने के स्टेशनरी वितरित करते हुए

साथ ही ग़रीब एवं जरूरतमंद लोगो कों 100 किलो निःशुल्क राशन वितरण भी किया!डॉक्टर तसनीम अली ने अपनी टीम के साथ मिलकर लगभग 400 लोगो कों निःशुल्क भोजन खिलाया गया साथ जरूरतमंद लोगो कों निःशुल्क मास्क एवं सैनीटाइजर का वितरण किया!तसनीम कई वर्षो से समाज सेविका के रूप मे देश और समाज की मदद करती आ रही हैँ।

डॉक्टर तसनीम अली महिलाओं कों सैनिटरी पैड. वितरित करते हुए

द्वारका इलाके मे रहने वाले लगभग 250 बच्चों कों निःशुल्क पूड़ी और सब्जी, साथ ही बच्चों के पढ़ने के लिए स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया ।

तसनीम अली ने वहां रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों कों आश्वाशन भी दिया अब से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन वो हर महीने किया करेंगी जिससे जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों कों मदद मिल सके!इस कार्यक्रम मे विवेक जारवाल और नंदिता बॉस का भी काफी सहयोग रहा!इस कार्यक्रम मे सहयोगी के तौर पर पूनम सिंह धौँचक, हनी सिंह, नैना सिंह ,मीनू चोपड़ा, मधु कोठरी, उमा अग्रवाल,रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here