संवाददाता :नीतिका

ग्रेटर नॉएडा डेल्टा १ के निवासी पुष्कर शर्मा कुछ दिनो पहले ही केन्या से आये है और उन्होंने पेढ़, पोधे लगाकर ग्रीन इंडिया का सप्पोर्ट किया और फ़िलहाल में कुछ दिनो पहले पुष्कर चीफ़ गेस्ट के रूप में अलीगढ़ क्रिकेट अकैडमी गए जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों को ड्रेस , बैट व केप देकर युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, पुष्कर शर्मा को हमने युवा लोगों को सप्पोर्ट करते हुए काफ़ी देखा है जैसे ही उन्होंने अलीगढ़ जाकर जरूरतमंद खिलाड़ियों को कपड़े, बैट, केप जैसे चीजों का योगदान दिया।

पुष्कर ने बताया वो फ़्री में भी खिलाड़ियों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कोचिंग भी दे रहे हैं। आज के समय में वो विदेश में क्रिकेट खेल रहे हाल ही में उनका अफ़्रीकन प्रीमीर लीग में भी नाम आया है वह ग्रीन इंडिया को सप्पोर्ट करते हुए दिखायी दिए।

पुष्कर शर्मा का सप्पोर्ट इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ इन्शुरन्स कम्पनी व ब्लैक बर्ड स्पोर्ट्स कम्पनी ने भी दिया है उन्होंने स्पोंशोरशिप देकर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया। आज भी कभी मुंबई ,दिल्ली , नॉएडा , महाराष्ट्र जैसे जगहों पर जाते रहते है पुष्कर ने युवा खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद का भी भरोसा दिया।एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना और सचिव अजय शर्मा ने पुष्कर शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अजय शर्मा ने कहा कि कोरोना के बाद खिलाड़ियों को मैदान पर आने के लिये उनका उत्साह बढ़ाने के लिये पुष्कर ने एकेडमी पर आकर अपना बहुमूल्य समय दिया इससे युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी।पुष्कर ने खिलाड़ियों के साथ करीब 3 घण्टे का समय व्यतीत किया खेल के हर पहलू पर बात की खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां बताईं ।

इस अवसर पर मुकेश सक्सेना,संजय जैन,धर्मेंद पाल, रविन्द्र जैन,नरेश कुमार,प्रशांत माहेश्वरी ,दीपक चौधरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here