मेघा तिवारी की रिपोर्ट:

7प्रतापगढ़:पट्टी तहसील में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक कुलदीप तथा कोटेदार द्वारा मिलकर किए जा रहे घोर अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर पट्टी तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक के ग्रामीण काफी परेशान है। जिसमें कई बार खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक कुलदीप से संपर्क किया गया जिसमें कोटेदार के खिलाफ शिकायत की गई लेकिन मामले का निस्तारण ना होने के कारण ग्रामीण काफी नाराज हैं और नाराज ग्रामीणों ने बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक के ग्राम बेदुआ के कोटेदार के खिलाफ तथा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक पट्टी के खिलाफ जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी साफ जाहिर किया है।

तथा कोटेदार आलोक चंद्र पाठक पिछले कई वर्षों से ग्राम सभा का कोटा लिए हुए हैं इनके द्वारा अधिक पैसा लेकर खाद्य वितरण किया जाता है। जिससे पूरे गांव वाले काफी नाराज हैं। प्रमुख बात यह है कि आलोक चंद पाठक पूर्व से ही शासनादेश के विरुद्ध लगभग 25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। दबंग व्यक्ति को कोटा दिया गया है। कोटा का संचालन अपने घर के कमरे में ही करते हैं। कोई भी कार्ड धारक विरोध इसलिए नहीं कर पाता क्योंकि यह अपने घर राशन का वितरण करते हैं। तथा किसी भी बात का विरोध करने पर उग्र हो जाते हैं। बराबर उपभोक्ताओं को यह कहते हैं कि आपका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा पैसा लाओ तो पुनः जुड़वाएं इन सब बातों की शिकायत जब खाद्य निरीक्षक से किया जाता है तो वह कहते हैं कोटेदार सही कर रहा है कागज फीडिंग में पैसा लगता है

शिकायतकर्ता आशीष कुमार तिवारी के मामले की जांच की जा रही है पर आज तक नहीं हो रहा है जिसमें राहुल रक्षक की अध्यक्षता में प्रार्थी आशीष कुमार  द्वारा ज्ञापन दिया। तथा पीड़ित प्रार्थी लोग चाहते हैं कि माननीय जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उक्त मामले में प्रकरण की जांच करके न्याय करने की गुहार लगाई है इस वावत  कृपा शंकर पाण्डेय (एडवोकेट)। विनोद द्विवेदी ( एडवोकेट), गुलाबचंद (एडवोके), आत्माराम पाल (एडवोकेट), विनीत यादव, आदि कई लोग उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here