Naaz_Joshi world’s first Trans. queen से खास बातचीत www.Livenews100 के साथ

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

ए आर के फ़ाउंडेशन एवं विशाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा नरेला के स्लम इलाके में क्लॉथ ड्राइव का आयोजन।

शुक्रवार,15 जनवरी 2021 ,ए आर के फाउंडेशन द्वारा नरेला के स्लम इलाक़े में गरीब एवं जरूरतमंद लोग़ो की मदद के लिए ए.आर.के फ़ाउंडेशन की संचालिका श्रीमति नीलिमा ठाकुर व सेक्रेटरी आसिष चौधरी द्वारा नरेला के रामलीला मैदान के पीछे स्लम इलाक़े में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 50 से ज़्यादा बच्चों ने भाग लिया.इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्लम इलाक़े के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करना था क़रीब 2 दर्जन जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरण किया गया.साथ ही 5 बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की ज़िम्मेदारी संस्था द्वारा ली गयी.संस्था पिछले कई सालों से इस तरह के कार्यक्रम के जरिये सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देती रही है।साथ ही साथ दिव्यांगों और जरूरतमंद के लिए भी कार्य करती रही है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नाज़ जोशी, तसनीम अली,मौजूद रहे। खास इस कार्यक्रम में 1 दर्जन व्यक्तीत्वों को सम्मान दिया गया।जिनमे,तसनीम,रूपसिंह व अनेकों नाम शामिल रहे।संस्था की फाउंडर नीलिमा ठाकुर व जनरल सेक्रेटरी आशिष चौधरी सैदव ऐसे आयोजनों के जरिये प्रेरणाओं व सच्चे समाजसेवियों को समाज मे मंच देने का कार्य करते है। ए आर के फाउंडेशन की संचालिका नीलिमा ठाकुर ने लाइव न्यूज 100 के चीफ एडिटर एवं समाजसेवी दीपक कुमार शर्मा को भी उनकी सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए सम्मानित किया गया!इस कार्यक्रम के आयोजन में सविता ठाकुर आउटर दिल्ली हेड (ए आर के फाउंडेशन )की भागदारी रही। यहाँ के लोगो के जनजीवन की कई महत्वपूर्ण जरूरतों के मुद्दों को भी संस्था द्वारा उठाया गया।बिजली पानी की आधरभूत सुबोधो के बिना जीने वाले इन गरीब लोगों की जरूरत को सरकार तक पहुचाने का कार्य भी संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here