रिपोर्ट: दीपक शर्मा (फरीदाबाद)

7 मई, मंगलवार,

फरीदाबाद एनआईटी 3 के गोल्डन बैंक्विट में मेकअप सेमिनार और टैलेंट अवार्ड शो का शानदार आयोजन खुशी वेलफेयर समिति के फाउंडर नीलेश मालवीय और निक्की मालवीय के नेतृत्व में किया गया। आपको बता दें यह संस्था पिछले कई वर्षो से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

भोपाल ,मुंबई, राजस्थान फरीदाबाद दिल्ली जैसे शहरों में अलग अलग शहरों में शानदार इवेंट कर प्रतिभाशाली महिलाओं के हुनर को मंच देकर उन्हें समाज में सशक्त बनाने का काम कर रही है।

इस खास इवेंट को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर आयोजित किया गया था।

जिसमें मंच पर महत्वाकांक्षी मेकअप आर्टिस्टों ने प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर सनातनी युवा वाहिनी की राष्ट्र अध्यक्ष जिया मंजरी मौजूद रही। आपको बता दें जिया मंजरी महिला सशक्तिकरण पर पिछले लगभग 10 वर्षो से कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा महिलाओं के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। महिलाओं का सम्मान समाज में जरूरी है। सम्मान के लिए महिलाओं को निरंतर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा। महिला शिक्षित होगी तो परिवार, समाज और देश की तरक्की होगी। साथ ही उन्होंने खुशी वेलफेयर समिति के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की।


वीआईपी गेस्ट के तौर पर एस जगविंदर सिंह मौजूद रहे आपको बता दें एस जगविंदर सिंह अमेजिंग इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है उनकी ब्रांच भारत के अलावा दुबई में भी मौजूद है।


आपको बता दें सेवन शेड्स बाय पुनिति, की फाउंडर पुनीति चौधरी ने भी इवेंट में शिरकत की, साथ ही लाइव स्टेज पर मेकअप ट्रायल दिया जिसकी सभी ने जमकर प्रसंशा की। आपको बता दें पुनिती चौधरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है लगभग 1000 से ज्यादा मेकअप आर्टिस्ट को ट्रेंड कर चुकी है।

वो एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट के साथ साथ इनफ्लूएंसर भी है। साथ ही इंटरनेशनल मेकअप ट्रेनर अनुष्का भी मौजूद रही उन्होंने प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट को सर्टिफिकेट बाटकर उनका मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम में सपोर्टर तौर पर जतिन राज आर्य मौजूद रहे जिन्हे मंच पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस खास इवेंट में देशभर के अलग अलग राज्यों से लोग पहुंचे जिसमे जबलपुर से मोटिवेशनल स्पीकर योगिनी, राजस्थान से ममता, और गोवा से अमिका सरकार ने शिरकत की।

साथ ही आपको बता दें गेस्ट के तौर प्रथमजीत सिंह भी पहुंचे आपको बता दे प्रथमजीत सिंह इंडिया टॉप मॉडल विनर 2022 रह चुके है और दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित है। उन्होंने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।

इस खास इवेंट में अपनी मधुर आवाज से शमां बाधा एंकर मानसी ने , जिनकी मधुर आवाज से सभी लोग अपने पैरो को थिरकने से नही रोक पाए।


इस खास कार्यक्रम की मीडिया कवरेज लाइव न्यूज100 ने की। मीडिया पार्टनर के तौर पर लाइव न्यूज100 के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एडिटर दीपक शर्मा मौजूद रहे जिन्हे खुशी वेलफेयर समिति के मंच पर सनातनी युवा वाहिनी की राष्ट्र अध्यक्ष जिया मंजरी और एस जगविंदर सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here